वक्त पादुकोण फैमिली में जश्न का माहौल हे। ऐसे में अब शादी के पहले अनीशा के मंगेतर को लेकर एक खास जानकारी सामने आ रही है। अनीशा की शादी होने के साथ ही दीपिका, धर्मेंद्र की रिश्तेदार बन जाएंगी। आइए जानते हैं कैसे?
कौन हैं अनीशा के मंगेतर रोहन आचार्य?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनीशा रोहन आचार्य को काफी समय से डेट कर रही हैं। रोहन दुबई के एक एंटरप्रेन्योर हैं, जो उनके फैमिली बिजनेस में काम करते हैं। अनीशा और रोहन एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। वहीं, अनीशा की बात करें तो वह एक पूर्व गोल्फ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved