img-fluid

Bigg Boss 19 : गौरव खन्ना के साथ काम करेंगे सलमान खान

November 30, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) शनिवार का वीकेंड का वार गौरव खन्ना के लिए बहुत खास रहा। सलमान खान (Salman khan) ने सभी घरवालों के सामने कहा कि वो गौरव खन्ना के साथ काम करेंगे। पहले सलमान खान ने सभी घरवालों से गौरव खन्ना के गेम को लेकर सवाल किया। घरवालों ने अपनी-अपनी राय दी। प्रणित ने कहा कि गौरव खन्ना बैकफुट पर खेलते हैं। वहीं, तान्या ने कहा कि गौरव खन्ना की दोहरी पर्सनालिटी है। फरहाना ने कहा कि गौरव खन्ना सबके साथ बनाकर रखते हैं।

घरवालों की बातें सुनकर सलमान खान ने कहा कि हमने देखा है कि अगर उन्हें किसी से बातें करनी हैं तो कहेंगे कि मैं डायरेक्टली भी बोलूंगा, लेकिन तेरा भी कनेक्शन अच्छा है तो तू भी समझा दे देना।

गौरव के बारे में सलमान का सवाल

इसके बाद सलमान खान ने कहा कि वो लोगों को जो बातें पहुंचाते हैं, वो सही होती हैं या गलत? इसपर घरवालों ने कहा कि ज्यादातर वक्त वो सही होती हैं। इसके बाद सलमान खान कहते हैं, चलो ये अच्छा है क्योंकि इतने लंबे वक्त के लिए, मुझे नहीं लगता कोई भी अपनी रियल पर्सनालिटी छिपा सकता है।

इसके बाद सलमान से पूछा कि वो कितने सालों से शादीशुदा हैं। गौरव जवाब में कहते हैं 9 साल। फिर सलमान पूछते हैं कि 9 साल में पहली बार है जब वो इतने वक्त के लिए अपनी पत्नी से अलग रहे हैं? गौरव हां में जवाब देते हैं।



गौरव ने क्यों किया फरहाना को सपोर्ट

सलमान ने कहा कि जब आप सबके झगड़े चल रहे होते हैं तब गौरव कहीं और बैठकर कमेंट्री कर रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि गौरव घर के मुद्दों में नहीं घुसते हैं। इसके बाद सलमान ने घरवालों को ये भी बताया कि वो फरहाना को टिकट टु फिनाले टास्क में इसलिए सपोर्ट कर रहे थे ताकि अमाल वो न जीत पाएं। सलमान ने कहा कि गौरव अपना कम्पटीशन कम कर रहे थे।

सलमान खान ने की गौरव की तारीफ

सलमान ने आगे कहा कि ये उनका गेम है और ये लास्ट हफ्ता है। अभी तक उनका यही गेम रहा है। उन्होंने कोई पैनिक करके आगे आने की कोशिश नहीं की। कोई झगड़े करने की कोशिश नहीं की। जहां से बैठे हैं, वहीं से ऑब्जर्व करते हैं और उसके बाद आकर लोगों को डायरेक्टली बोलते हैं, क्योंकि लड़ाई के वक्त घर में कोई किसी की सुनता नहीं है।

सलमान ने कहा कि गौरव ने घर में जो स्ट्रैटजी अपनाई है वो बहुत रिस्की स्ट्रैटिजी है, लेकिन ये पहले दिन से अबतक इनकी मुंह से कोई ऐसी बात नहीं निकली जो बहुत खराब हो। सलमान ने कहा, “बिग बॉस जैसे शो के लिए गौरव की पर्सनालिटी शो के लिए , मेकर्स के लिए और मेरे लिए और उनके लिए डिसएडवांटेज है, लेकिन इन्होंने यही गेम शुरुआत से खेला है। सलामन ने कहा कि पता नहीं इस हफ्ते गौरव क्या करेंगे, लेकिन अभी तक के ये इन्होंने सेम बनाए रखा है। अगर ये इनकी पर्सनालिटी है तो मैं दाद देना चाहूंगा, और अगर ये गेम है तो मैं सलाम करता हूं। क्योंकि ये बहुत मुश्किल है दिमाग और दिल का काबू में रखना. धैर्य बनाए रखना। इस आदमी को जब घर से बाहर मिलेगा…पता नहीं कि ये जीतेगा नहीं जीतेगा। इसके बाद इसे शोज मिलेंगे, नहीं मिलेंगे क्योंकि कुछ नहीं करता है, बैठे रहता है…तो इसको डांस या एक्शन कैसे दे दं, लेकिन इस आदमी की पर्सनालिटी की तारीफ जरूर होगी। और सबसे बढ़कर, इनकी पत्नी और इनके माता-पिता और दोस्त इनका सम्मान करेंगे।”

गौरव के साथ काम करेंगे सलमान खान

सलमान ने आगे कहा कि इनके साथ काम करके लोग खुश रहेंगे। इसी बात में सलमान ने कहा कि वो भी बहुत जल्दगौरव खन्ना के साथ काम करेंगे। सलमान खान के जाने के बाद गौरव खन्ना ने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है, उनकी आंखों में आंसू आ गए।

Share:

  • डॉगी ने जन्मे 5 पिल्ले, खुशी में मालिक ने दे डाली पूरे गांव को दावत; ढोल-नगाड़े भी बजवाए

    Sun Nov 30 , 2025
    हमीरपुर: शादी, बर्थडे या किसी खास मौके पर लोग अक्सर घर पर दावत देते हैं. मगर क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपने पालतू डॉगी के पिल्ले होने पर दावत दी हो? हैरानी हुई ना? मगर ये सच है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से ऐसा ही अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved