मुंबई। बॉलीवुड आइकॉन धर्मेंद्र (Dharmendra) का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। कई स्टार्स ने उनकी मौत पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। सनी देओल और बॉबी देओल (Sunny Deol and Bobby Deol) ने अपने दिवंगत पिता की याद में एक प्रार्थना सभा रखी थी। शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया कि वह इस दुख की घड़ी में धर्मेंद्र के परिवार से मिलने मुंबई में उनके घर गए थे। धर्मेंद्र के करीब सात साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में आए शत्रुघ्न सिन्हा ने कई मौकों पर इस पुराने स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। उनका पहला साथ 1969 की फिल्म ‘प्यार ही प्यार’ में था, जिसमें सिन्हा एक अनक्रेडिटेड विलेन के रोल में दिखे थे। इसके बाद 1971 की क्लासिक ‘गुड्डी’ में एक कैमियो किया और बाद में धर्मेंद्र की 1978 की फिल्म ‘दिल्लगी’ में एक फुल-फ्लेज्ड रोल किया, जिसमें शत्रुघ्न ने एक वकील का रोल किया था। इतने सालों में उनका प्रोफेशनल साथ एक गहरी दोस्ती में बदल गया।
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट
गुरुवार को धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ प्रेयर मीट ऑर्गनाइज की थी। सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ नाम की इस प्रेयर मीट में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर अपने बच्चों: सनी, बॉबी, अजीता और विजेता के साथ-साथ अपने पोते करण और राजवीर के साथ मौजूद थीं। एक्टर अभय देओल भी परिवार के साथ थे।
धर्मेंद्र के निधन से टूटीं हेमा मालिनी
गुरुवार को हेमा मालिनी ने अपने गुजर चुके पति को इमोशनल श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। ‘धरम जी… वह मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के हर समय मेरे ‘गो टू’ पर्सन… असल में वह मेरे लिए सब कुछ थे!’
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र ने ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आए दिन बाहर के’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘जुगनू’, ‘यादों की बारात’, ‘दोस्त’, ‘शोले’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘चरस’, ‘धरम वीर’ जैसी कई फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। वह अगस्त्य नंदा स्टारर वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ में आखिरी बार स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved