
उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के बेटे (Son) डॉ. अभिमन्यु यादव आज इशिता यादव (Ishita Yadav) संग सात फेरे ले रहे हैं. उज्जैन (Ujjain) में सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) में 21 अन्य जोड़ों के साथ मुख्यमंत्री के बेटे की भी शादी हो रही है. इस बीच अभिमन्यु घोड़ी पर सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उनके दोस्त-रिश्तेदार नाचते-गाते और खुशी मनाते दिखे.
बता दें, आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव की खरगोन जिले के किसान दिनेश पटेल यादव की बेटी डॉक्टर इशिता यादव से सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी हो रही है. डॉ. अभिमन्यु यादव ने एमबीबीएस के साथ मास्टर ऑफ सर्जन की डिग्री हासिल कर रखी है. इशिता यादव भी एमबीबीएस हैं. विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री-विधायक और बीजेपी सांसदों के साथ उज्जैन में बाबा रामदेव और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी दिखे. सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम मोहन यादव के बेटे के अलावा 21 और जोड़ों की शादी हो रही है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved