img-fluid

घोड़ी पर सवार होकर सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचे CM मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु

November 30, 2025

उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के बेटे (Son) डॉ. अभिमन्यु यादव आज इशिता यादव (Ishita Yadav) संग सात फेरे ले रहे हैं. उज्जैन (Ujjain) में सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) में 21 अन्य जोड़ों के साथ मुख्यमंत्री के बेटे की भी शादी हो रही है. इस बीच अभिमन्यु घोड़ी पर सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उनके दोस्त-रिश्तेदार नाचते-गाते और खुशी मनाते दिखे.


बता दें, आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव की खरगोन जिले के किसान दिनेश पटेल यादव की बेटी डॉक्टर इशिता यादव से सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी हो रही है. डॉ. अभिमन्यु यादव ने एमबीबीएस के साथ मास्टर ऑफ सर्जन की डिग्री हासिल कर रखी है. इशिता यादव भी एमबीबीएस हैं. विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री-विधायक और बीजेपी सांसदों के साथ उज्जैन में बाबा रामदेव और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी दिखे. सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम मोहन यादव के बेटे के अलावा 21 और जोड़ों की शादी हो रही है.

Share:

  • पाई-पाई को मोहताज हुआ पाकिस्तान! IMF ने लगाई जमकर फटकार

    Sun Nov 30 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के स्पेशल इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन काउंसिल (SIFC) की कार्यप्रणाली, पारदर्शिता और संरचना पर गंभीर सवाल उठाए हैं. यह काउंसिल सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की अगुवाई में बनाई गई थी, ताकि देश में विदेशी निवेश लाया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved