
नई दिल्ली: सोलर रेडिएशन की वजह से एयरबस की फ्लाइट्स में लगा रोड़ा अब लगभग हट चुका है. डायक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. अपडेट के तहत, तीनों एयरलाइंस ने अपने सभी ऑपरेशन एयरबस एयरक्राफ्ट के सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन का काम पूरा कर लिया है. वहीं, जिन एयरक्राफ्ट्स का अपग्रेडेशन अभी तक बाकी है, वह अंडर मेंटिनेंस हैं.
उल्लेखनीय है कि यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने हाल ही में एक इमरजेंसी एयरवर्थीनेस डायरेक्टिव जारी किया था, जिसके आधार पर डीजीसीए ने एयरबस A318, A319, A320 और A321 प्लेन्स के लिए मैंडेटरी मोडिफिकेशन लागू किया है. इसका मकसद सुरक्षा से जुड़ी संभावित तकनीकी दिक्कतों को दूर करना और उड़ानों को पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखना था. 29 नवंबर 2025 को देर इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी-अपनी रिपोर्ट डीजीसीए को सौंप दी है.
इस मॉडिफिकेशन की वजह से सबसे बडा असर इंडिगो को पड़ा है. इंडिगो के 200 एयरकाफ्ट मॉडिफिकेशन के फेर में फंसे. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो ने अपनी सभी 200 एयरक्राफ्ट के एलीवेटर एंड एइलरॉन कंप्यूटर (ELAC) सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लिया है. अपडेशन का काम दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता बेस में पूरा किया गया. डीजीसीए को एयरलाइंस से मिले आंकड़ों के अनुसार, इस अपडेशन की वजह से इंडिगो की करीब 184 एक भी फ्लाइट डिले रहीं, लेकिन एक भी फ्लाइट कैंसिल नहीं हुई.
वहीं, एयर इंडिया की बात करें तो इस अपग्रेडेशन की वजह से 113 प्लेन्स ग्राउंड हुए थे, जिसमें 104 प्लेन्स A320 NEO थे, बाकी 9 प्लेन्स A320 CEO थे. एयरलाइन ने इन 113 में से 100 एयरक्राफ्ट्स के अपग्रेडेशन का काम पूरा कर लिया हे. 13 ऐसे एयरक्राफ्ट, जिनका अपग्रेडेशन अभी बाकी है, उनमें 4 प्लेन्स मेटेनेंस बेस में है और बाकी 9 प्लेन्स में यह मॉडिफिकेशन लागू नहीं होता है. एयर इंडिया के प्लेन्स में सॉफ्टवेयर मॉडिफिकेशन का काम दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई के बेस स्टेशनों पर किया गया है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के करीब 25 प्लेन्स एलीवेटर एंड एइलरॉन कंप्यूटर (ELAC) सॉफ्टवेयर को अपडेशन की वजह से ग्राउंड हुए थे. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह काम दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में अपने बेस पर किया है. अब तक के अपडेट के अनुसार, एयरलाइन के 25 में से 23 प्लेन्स का सॉफ्टवेयर अपग्रेड पूरा कर लिया गया है. एयरलाइंस को इस अपडेशन की वजह से कुल चार फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी. एयरलाइन के अनुसार, बाकी दो प्लेन अभी रीडिलीवरी के लिए मेंटेनेंस में हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved