मुंबई। रियेलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से एक और एविक्शन हो चुका है और इस बार शो से अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) का सफर खत्म हो चुका है। इस वीकेंड का वार में एक्ट्रेस शो से बाहर हो गईं। एक टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर लकड़ी के तख्ते से वार करने के बाद जाने-अनजाने वायलेंस के कारण अशनूर कौर को वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनके फैंस के लिए उनका एविक्शन काफी चौंकाने वाला था। दूसरी तरफ अब जब अशनूर शो से बाहर आ गई हैं तो भला सोशल मीडिया से दूर कैसे रहतीं। शो से बाहर आते ही अशनूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
अशनूर कौर ने बिग बॉस हाउस से एविक्ट होने के बाद अपने घर की बालकनी से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनका पालतू डॉग भी है। इस फोटो में अशनूर स्ट्राइप्ड नाइटसूट में नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा है- ‘मुश्किल तूफाने के बाद का सुकून।’ इसी के साथ उन्होंने एक घर वाला इमोजी बनाते हुए अपने इमोशन्स जाहिर किए हैं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके बिग बॉस 19 के को-कंटेस्टेंट और दोस्त अभिषेक बजाज ने भी प्रतिक्रिया दी है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है।
बिग बॉस 19 में अपने सफर के दौरान अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त दोस्ती देखने को मिली थी। कई को तो दोनों की बॉन्डिंग में प्यार भी नजर आने लगा था। लेकिन, अशनूर और अभिषेक हमेशा ही एक-दूसरे को अपना दोस्त बताते दिखाई दिए। बिग बॉस 19 की शुरुआत से लेकर अभिषेक बजाज के एविक्शन तक अशनूर की उनसे दोस्ती कायम रही और अब बाहर भी दोनों ने एक-दूसरे के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved