img-fluid

कपिल शर्मा की तीन-तीन शादियां? धर्म ने बढ़ाई मुश्किल! अब पड़ रहे लेने के देने के…

December 01, 2025

मुंबई। कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) टीवी और ओटीटी (OTT) के बाद अब एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपने फैंस को हंसाने के लिए तैयार हैं. उनकी सुपरहिट फिल्म ‘किस किसको प्यरा करूं’ (Kis Kisko Pyaar Karoon) का सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके पहले इसका धमाकेदार ट्रेलर (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer) जारी किया गया है. ट्रेलर देखकर साफ पता चल रहा है कि, इस बार हंसी का डोज डबल नहीं बल्कि चौगुना होने वाला है.

कन्फ्यूजन, कॉमेडी और 4 शादियां!
‘किस किसको प्यार करूं’ (Kis Kisko Pyaar Karoon) में कपिल शर्मा तीन बीवियों को संभालते नजर आए थे, लेकिन इस बार मामला कहीं ज्यादा पेचीदा है. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि, कपिल इस बार तीन नहीं बल्कि 4 लड़कियों से इश्क लड़ाते नजर आएंगे. दरअसल, ट्रेलर की शुरुआत में कपिल को कहते हुए सुना जा सकता है कि, वह एक लड़की से प्यार करते हैं और उसके चक्कर में वह अलग-अलग धर्मों को अपनाते हैं, लेकिन वो लड़की उन्हें नहीं मिलती हालांकि, उनकी 3 हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्वियन लड़कियों से शादी हो जाती है और एंड में यह भी देखने को मिलता है कि, वह सिख रीति-रिवाजों से अपनी प्रेमिका से भी शादी करेंगे.



ट्रेलर में दिखी दिवंगत एक्टर की झलक
वहीं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) में दिवंगत एक्टर असरानी (Asrani) साहब की भी झलक देखने को मिल रही है, जो इसे और भी ज्यादा खास बना रही है. हालांकि, अब देखना यह होगा कि, तीनों बीवियों जो अलग-अलग धर्मों की हैं और अपनी असली प्रेमिका के बीच फंसा कपिल कैसे अपनी जान बचाएगा और यही इस मूवी का सबसे बड़ा मजा है.

कब रिलीज होगी Kis Kisko Pyaar Karoon 2?

‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Release Date) में कपिल शर्मा के साथ हीरा वारिना (Hira Warina), त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury), पारुल गुलाटी (Parul Gulati) और आयशा खान (Ayesha Khan) लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा मनजोत सिंह, विपिन शर्मा और अखिलेन्द्र मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकर भी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म है, जिसे अब्बास मस्तान के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है. बता दें कि, यह मूवी 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share:

  • चीन की बौखलाहट पर डॉल्कुन ईसा ने दुनिया से कहा, कोई इसे चुप कराओ नहीं तो...

    Mon Dec 1 , 2025
    जिनेवा। जिनेवा में अल्पसंख्यक मुद्दों पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र फोरम के दौरान उइगुर सेंटर फॉर डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स (Uyghur Center for Democracy and Human Rights) के अध्यक्ष डॉल्कुन ईसा (Dolkun Isa) ने पूरी दुनिया के सामने चीन (China) का असली चेहरा बेनकाब कर दिया। चीनी प्रतिनिधिमंडल ने बार-बार बीच में टोककर और उन्हें चुप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved