
डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के भविष्य को लेकर एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी SpaceX के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि आने वाले समय में, इंसानों के लिए काम करना ऑप्शन हो जाएगा। यह बात उन्होंने जीरोधा के कोफाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट ‘पीपुल बाय डब्ल्यूटीएफ’ में कही है।
मस्क के अनुसार, AI और रोबोटिक सिस्टम का इतनी तेजी से विकास हो रहा है कि यह 10 साल से भी कम समय में समाज की संरचना को बदल देगा। मस्क ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, “भविष्य में, ऐसा नहीं होगा कि आपको नौकरी पाने के लिए किसी शहर में जाना पड़े। मेरी भविष्यवाणी है कि भविष्य में काम करना ऑप्शन हो जाएगा।”
मस्क ने यह भी कहा कि जब AI के जरिए काम होगा तो पैसे की अहमियत भी खत्म हो सकती है। उनका मानना है कि AI और रोबोट्स हर चीज का उत्पादन इतनी कुशलता से करेंगे कि सभी के पास जरूरत से ज्यादा सामान और सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे गरीबी भी खत्म हो जाएगी। मस्क ने भविष्य में काम करने की तुलना शौक या हॉबी से करते हुए समझाया कि जिस तरह लोग आज बाजार से सब्जियां खरीदने के बजाय शौक के लिए अपने बगीचों में उगाते हैं, उसी तरह भविष्य में नौकरी करना भी एक ऐसा ही ऑप्शन बन जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved