img-fluid

Netflix पर आज रिलीज होंगी ये 7 धांसू फिल्में, हॉरर से लेकर थ्रिलर तक

December 02, 2025

मुंबई। ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आज एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। तो दिसंबर की धमाकेदार शुरुआत करते हुए चलिए जान लेते हैं उन नई फिल्मों के बारे में जिन्हें आप आज से घर बैठे नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर पाएंगे।

ऑल द एम्पटी रूम्स
यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जिसमें एक रिपोर्टर उन बच्चों के बेडरूम की तस्वीरें लेता है जिन्हें स्कूल में हुए एक हमले में मार दिया गया। भावुक कर देने वाली यह कहानी आपको हैरान कर देगी।

प्लेइंग ग्रेसी डार्लिंग
कहानी एक लड़की की रहस्यमयी रूप से गायब हुई दोस्त की है। लेकिन मनोचिकित्सकों के होश उड़ जाते हैं जब उन्हें उसके भुतहा अतीत के बारे में पता चलता है।

ट्रोल 2



फिल्म का पिछला पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था और अब दूसरे पार्ट में जब 2 दानव एक दूसरे से भिड़ेंगे तो लड़ाई काफी रोमांचक होने वाली है।

बैड टीचर
जब एक रईस मर्द को फंसाकर उससे शादी करने का प्लान फेल हो जाता है। तो मिडिल स्कूल में पढ़ाने वाली यह खूबसूरत टीचर एक नया जाल बुनती है। लेकिन क्या इस बार वो कामयाब होगी?

बर्लेस्क

अपनी आंखों में सपने लिए हुए अली अपनी बुलंद आवाज और स्टेज पर परफॉर्म करने के सपने के साथ लॉस एंजिल्स के एक बर्लेस्क लाउंज में पहुंचती है। लेकिन उसका यह सफर कैसा रहने वाला है?

लिटिल वुमेन

19वें दशक की एक ऐसी कहानी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। कहानी कुछ ऐसी बहनों की है जिन्हें एक मजबूत और हिम्मत वाली मां ने पाल-पोसकर बड़ा किया है।

व्हाट लाइज बीनेथ

क्लेयर नाम की लड़की को जब अजीब सी आवाजें सुनाई देने लगती हैं और भयानक चीजें दिखाई देने लगती हैं तो उसका पति यह कहकर उसे चुप करा देता है कि यह सब उसके दिमाग में है, लेकिन उसे भरोसा है कि घर में कुछ तो है जो उससे छिपा हुआ है।

Share:

  • बांग्लादेश से हो रही थी नकली नोटों की सप्लाई.... दिल्ली पुलिस ने दबोचे 5 सप्लायर

    Tue Dec 2 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बांग्लादेश (Bangladesh) से नकली नोटों की सप्लाई (Fake Notes Supply) के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल टीम (Special police team) ने 5 सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों दिनेश कुमार, खैरुल इस्लाम, आकाश कुमार, नजीम हुसैन उर्फ ​​सद्दाम और अमीरुल सेख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved