img-fluid

मेट्रो रेल को अंडरग्राउंड करने का मामला 14 दिसंबर को इंदौर बैठक में रखने की तैयारी

December 05, 2025

  • बैठक में जनप्रतिनिधियों के सामने मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे स्थिति

इंदौर। मेट्रो रेल को बंगाली चौराहा से पलासिया चौराहा तक अंडरग्राउंड करने का मामला 14 दिसंबर को इंदौर में होने जा रही उच्च स्तरीय बैठक में रखने की तैयारी की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस क्षेत्र में मेट्रो को अंडरग्राउंड करने की आवश्यकता बताई जाएगी।

इंदौर में मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट बंगाली चौराहा से पलासिया चौराहा तक के क्षेत्र में अटक गया है। पूर्व में मंजूर की गई योजना के अनुसार इस क्षेत्र में मेट्रो को एलिवेटेड रूप से चलाते हुए लाना था। यदि इस मंजूर किए गए प्रोजेक्ट के अनुसार काम किया जाता है तो बहुत सारे मकान तोडऩा पडेंगे। इसके साथ इन मकानों की जमीन का अधिग्रहण भी करना पड़ेगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में इन क्षेत्रों से मकान तोडऩे की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। पिछले दिनों प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर के विकास को लेकर बुलाई गई बैठक में इस बारे में विचार किया गया था। इस बैठक में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे भी मौजूद थे। इस बैठक में लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया था कि राज्य सरकार से इस बात का आग्रह किया जाए की बंगाली चौराहा से पलासिया चौराहा तक भी मेट्रो ट्रेन को अंडरग्राउंड कर दिया जाए।


इस बैठक में मेट्रो ट्रेन कंपनी के प्रबंध संचालक कृष्णन चैतन्य को भी बुलवाया गया था। इसके बाद में इस बैठक के मिनट्स तैयार कर मेट्रो ट्रेन कंपनी के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष योजना में परिवर्तन और मंजूरी के लिए भेजे गए हैं। अभी भोपाल के स्तर पर इस बारे में आगे कोई फैसला नहीं हो पाया है। अब 14 दिसंबर को इंदौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इंदौर के विकास को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही विषय विशेषज्ञों को भी बुलाया जा रहा है। अब इंदौर के अधिकारियों द्वारा इस बैठक में मेट्रो ट्रेन का मामला भी रखने की तैयारी की जा रही है।

इस बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि जब इंदौर के विकास की बात होना है और भविष्य में इंदौर में जो विकास किया जाना है, उसके बारे में चर्चा की जाना है तो ऐसे में यदि मेट्रो ट्रेन के छूटे हुए हिस्से के बारे में लंबित प्रस्ताव पर चर्चा नहीं की जाएगी तो यह पूरी चर्चा अधूरी रह जाएगी। ऐसी स्थिति में अब इस बैठक में मेट्रो ट्रेन के प्रोजेक्ट को रखने की तैयारी की जा रही है। भोपाल में मुख्यमंत्री सचिवालय पर इस बैठक के लिए जो विषय सूची भेजने के लिए तैयार की जा रही है, उसमें इस विषय को भी रखा गया है। इस बारे में पूछे जाने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि मेट्रो ट्रेन के प्रस्ताव को इस बैठक में रखने के लिए तैयारी की जा रही है। इस बैठक में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो वह भी इस प्रोजेक्ट में परिवर्तन के बारे में अपने विचार से मुख्यमंत्री को अवगत करा सकेंगे।

Share:

  • इंदौर में कल भी 23 और आज सुबह की 6 उड़ानें निरस्त

    Fri Dec 5 , 2025
    हजारों यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर सुबह से रात तक हंगामे की स्थिति, आज भी हालत में सुधार की कोई उम्मीद नहीं इंदौर। देश भर में पिछले चार दिनों से क्रू की कमी के नाम पर इंडिगो एयरलाइंस द्वारा सैकड़ों उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। इसका असर दिल्ली, मुंबई सहित देश के सभी एयरपोर्ट पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved