मुंबई। बॉली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रणवीर सिंह और उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ (stalwart) की तारीफ की है, क्योंकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. दीपिक (Deepika Padukone) आज डेट नाइट पर हैं और धुरंधर को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं और पति रणवीर सिंह पर प्राउड फील कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण इस वक्त सबसे ज्यादा प्राउड पत्नी हैं.उन्होंने अपने पति रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ का दिल छू लेने वाला रिव्यू शेयर किया है, जिसमें उन्होंने न सिर्फ रणवीर बल्कि पूरी टीम की तारीफ की है. उनका यह समर्थन ऐसे समय आया है जब फिल्म ने धीमी शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है.
दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टा स्टोरी ‘धुरंधर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “धुरंधर देखी और ये 3.36 घंटे के हर मिनट के लायक है. तो खुद पर एक एहसान कीजिए और अभी सिनेमाघर जाइए!”
दीपिका पादुकोण ने अपने पति पर गर्व जताते हुए लिखा, “तुम पर बहुत गर्व है, रणवीर सिंह.” और इसके साथ एक किस इमोजी भी जोड़ा. एक्ट्रेस ने फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को भी रिलीज के लिए बधाई दी.
दीपिका पादुकोण ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मूवी देखते हुए डेट नाइट” हैशटैग धुरंधर. उन्होंने धमाके वाला इमोजी भी शामिल किया. इन तस्वीरों में दीपिका काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं
‘धुरंधर’ भारत में 5,000 स्क्रीनों पर रिलीज हुई, जहां शुरुआती सुबह के शो में सिर्फ 16% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते दोपहर के शो में ऑक्यूपेंसी 28% से ज्यादा पहुंच गई.
शाम 6 बजे तक फिल्म ने 17.44 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन कर लिया, जो शुरुआती ट्रेड अनुमान 15-18 करोड़ रुपये से ज्यादा था. अब ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 20 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा पार कर सकती है.
फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ अजय सान्याल (आर. माधवन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान में एक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए हाई-स्टेक मिशन पर निकलते हैं. रणवीर सिंह ने एक 20 साल के पंजाबी लड़के का किरदार निभाया है, जिसे जेल से निकालकर कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.
फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 से अक्टूबर 2025 के बीच थाईलैंड, मुंबई, पंजाब और लद्दाख में हुई है. इसकी अवधि 214 मिनट है, जिससे यह भारत की सबसे लंबी थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. सीबीएफसी ने इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, क्योंकि इसमें आईसी-814 कंधार हाईजैकिंग, 2001 संसद हमले और ऑपरेशन लियारी का जिक्र है. फिल्म के आखिरी में इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट हुई. ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved