img-fluid

इन्दौर में शव नहीं देने पर अस्पताल से चौकी तक हंगामा

December 06, 2025

इंदौर। मरीज (Patient) की मौत के बाद रुपयों के लिए शव नहीं देने पर जमकर हंगामा हुआ। 80 साल के कड़वाराम यादव (Kadwaram Yadav) निवासी बजरंग नगर को इलाज के लिए मांगलिया टोल नाके स्थित इंदौर सिटी अस्पताल (Indore City Hospital) में भर्ती कराया गया था। उसके परिजन का कहना है कि 5 तारीख को सुबह कड़वाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। इलाज का रुपया पहले ही जमा करा दिया गया था, लेकिन बाद में अस्पताल वाले 45 हजार की मांग करने लगे।


आरोप है कि रुपए नहीं देने पर करीब 15 घटों तक शव नहीं दिया गया। परिजन ने रिश्तेदारों, परिचितों और सभी से संपर्क किया, लेकिन रुपयों की व्यवस्था नहीं हुई। घटना की जानकारी लगते ही दलित समाज के नेता मनोज परमार मौके पर पहुंचे और कोर्ट का हवाला देते हुए शव परिजन को सौंपने की मांग की। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ, तब जाकर शव परिजन को सौंपा गया। शव को लेकर हंगामा करने वाले मांगलिया चौकी पहुंचे और डाक्टरों सहित प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Share:

  • संकटमोचक बना रेलवे, नई ट्रेनें चलाईं, कोच भी बढ़ाए

    Sat Dec 6 , 2025
    आज भी इंडिगो की कई उड़ानें रद्द… सारे एयरपोर्ट यात्रियों से भरे… नई दिल्ली। इंडिगो संकट (Indigo crisis) आज पांचवें दिन भी थमता नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण जहां एयरपोर्ट (airport) पर हजारों लोग फंसे हैं, वहीं टिकटों (Tickets) के दाम आसमान छू रहे हैं। एयरलाइंस (Airlines) की इस अव्यवस्था के बीच रेलवे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved