img-fluid

चूहों से बचाव के लिए पेस्ट कंट्रोल के साथ-साथ कांच के टुकड़े भरेंगे ब्रिज के फुटपाथों पर, हैवी ब्लाक भी लगाएंगे

December 06, 2025

  • एसजीएसआईटीएस के प्रोफेसरों की सलाह पर निगम ने शुरू किया काम

इन्दौर। पिछले दिनों शास्त्री ब्रिज के कई फुटपाथों और कई अन्य हिस्सों को चूहों ने खोखला कर दिया था। इसके लिए कई दिनों की मशक्कत के बाद निगम वहां काम शुरू करवा रहा है। एसजीएसआईटीएस के प्रोफेसरों की सलाह पर पहले चूहों की सुरंग खोदी जा रही है और उसके बाद वहां स्टोन डस्ट के साथ-साथ कांच के टुकड़े और पेस्ट कंट्रोल कर हैवी ब्लाक लगाए जाएंगे।

रेलवे स्टेशन और गांधी प्रतिमा के आसपास के हिस्सों से लेकर कई अन्य स्थानों पर ब्रिज के आसपास के फुटपाथ धंस गए थे और ब्रिज के बोगदों में भी चूहों के बड़े-बड़े बिलों के कारण ब्रिज को खतरा हो गया था, जिसके चलते निगम के अधिकारियों ने एसजीएसआईटीएस के प्रोफेसरों के साथ मिलकर अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया था और मामले को लेकर योजना बनाई गई। प्रोफेसर आशा उत्तम गुप्ता और उनकी टीम ने ब्रिज के आसपास के हिस्सों में नए सिरे से कार्ययोजना बनाकर दी है।


इसके तहत सबसे पहले वहां पूरे हिस्सों के फुटपाथ खोदे जाएंगे और वहां तीन से चार टैंकर पानी डाला जाएगा, ताकि पूरी मिट््टी लेबल में आ सके। इसके बाद स्टोन डस्ट और पेस्ट कंट्रोल के साथ-साथ कांच और कई केमिकल भरकर सीमेंट का हैवी घोल बिछाया जाएगा। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक कई हिस्सों में ध्वस्त फुटपाथ खोदना शुरू कर दिए गए हैं और करीब एक माह तक यह कार्य चलेगा। कार्य पूरे होने के बाद वहां हैवी ब्लाक लगाए जाएंगे, ताकि चूहे नुकसान नहीं पहुंचा सकें।

इसके साथ ही निगम की टीम वहां ब्रिज के आसपास के हिस्सों में सूचना बोर्ड भी लगा रही है, ताकि वहां खाना बांटने से लेकर भिक्षावृत्ति करने वाले लोग जूठन न फेंकें, जिसके कारण सबसे ज्यादा चूहों की संख्या बढ़ती रही है। इसके साथ-साथ रेलवे और गांधी प्रतिमा के हिस्सों में भी चूहों के बिलों के कारण कई हिस्से ढह रहे हैं।

Share:

  • इंदौर एयरपोर्ट पर पक्षियों के रूप में मंडरा रहा खतरा, इस साल 26 बार विमान से टकराए पक्षी

    Sat Dec 6 , 2025
    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर पक्षियों के रूप में बड़ा खतरा मंडरा रहा हैं। पक्षियों की ये उड़ान विमानों की उड़ान के लिए परेशानी बनती जा रही है। इंदौर एयरपोर्ट पर इस साल अब तक 26 बार विमान से पक्षियों के टकराने (बर्ड हिट) की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जो एयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved