img-fluid

इस देश में अब तालिबान अधिकारियों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए कारण

December 06, 2025

डेस्क: अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों पर बढ़ते दमन को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा कदम उठाया है. शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने तालिबान प्रशासन के चार शीर्ष अधिकारियों पर वित्तीय पाबंदियाँ और यात्रा प्रतिबंध लगाते हुए साफ कहा कि यह कार्रवाई अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ती मानवाधिकार स्थिति के मद्देनज़र की गई है.

विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने बयान में बताया कि जिन चार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें तीन तालिबान मंत्री और समूह के मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं. वॉन्ग के मुताबिक ये अधिकारी महिलाओं और लड़कियों पर लगाए गए कठोर प्रतिबंधों तथा शासन-व्यवस्था को कमजोर करने में सीधे तौर पर शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एक नया सरकारी ढांचा लागू किया है जिसके तहत वह अपने स्तर पर सीधे वित्तीय और यात्रा प्रतिबंध लगा सकता है. इस नए सिस्टम के जरिए कैनबरा उन समूहों और व्यक्तियों पर दबाव बढ़ाना चाहता है, जो अफगान जनता को दमन और प्रतिबंधों के बोझ तले दबा रहे हैं.


विदेस मंत्री वॉन्ग ने कहा कि इस कदम का मकसद तालिबान पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों का पालन करने का दबाव बढ़ाना है. ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि ये प्रतिबंध उन लोगों को निशाना बनाते हैं जो महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा, रोजगार, आवाजाही की स्वतंत्रता और सार्वजनिक जीवन में भागीदारी को रोककर उनके मूल अधिकारों का हनन कर रहे हैं.

अगस्त 2021 में पश्चिमी देशों द्वारा सेना वापस बुलाए जाने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया था. दो दशक तक चली लड़ाई के बाद सत्ता में लौटे तालिबान ने महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों पर कठोर पाबंदियाँ लगा दी हैं. लड़कियों की माध्यमिक और उच्च शिक्षा लगभग बंद है, कई क्षेत्रों में महिलाओं का काम करना मना है और उन्हें बिना पुरुष अभिभावक के घर से निकलने तक में मुश्किलें पेश आ रही हैं. दुनिया भर के मानवाधिकार संगठनों ने इन प्रतिबंधों को संगठित दमन बताया है.

तालिबान के सत्ता में आने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने हजारों अफगान नागरिकों ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को अपने यहां शरण दी. अफगानिस्तान में आर्थिक संकट और खाद्य कमी के कारण बड़ी संख्या में लोग आज भी अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता पर निर्भर हैं. ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उसकी यह हालिया कार्रवाई तालिबान पर दबाव बढ़ाने का प्रयास है.

Share:

  • IndiGo संकट के बीच बढ़ते हवाई किराए पर सरकार सख्त, लागू की गई फेयर लिमिट

    Sat Dec 6 , 2025
    नई दिल्ली: देशभर में जारी इंडिगो संकट के बाद देश की दूसरे एयरलाइंस ने फेयर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. जिसकी वजह से पहले से परेशानियों यात्रियों में हाहाकार मचा हुआ है. अब एयरफेयर में अचानक बढ़ोतरी पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त हुआ है और कुछ एयरलाइंस के बढ़े हुए किरायों पर सरकार ने गंभीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved