
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए मौलाना मोहम्मद अली जौहर पर निशाना साधा। शनिवार को भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके एक स्टेटमेंट को याद करते हुए सीएम योगी बोले कि बाबा साहेब एक बार कहा था कि जो शख्स भारत की जमीन पर पैदा हुआ, भारत की सुविधाओं का उपयोग करता है, फिर भी भारत की जमीन को अपवित्र मानता है, उसके बयान कभी भी भारतीयों के हित में नहीं हो सकते। सीएम योगी जाहिर तौर पर खिलाफत आंदोलन की हस्ती मौलाना मोहम्मद अली जौहर के बारे में बता रहे थे, जिन्होंने 1931 में यरूशलम में मौत की इच्छा जताई थी। इसके साथ ही सीएम योगी ने आंबेडकर की प्रतिमाओं को लेकर भी बड़ा ऐलान किया।
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में भाषण देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा, “बाबा साहेब आंबेडकर ने उस वक्त हमें उन सभी खतरों से आगाह किया था। याद रखें, उस वक्त 1923 में एक प्रमुख नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए वंदे मातरम गाने से इनकार कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उनके जीवन आखिरी पल आए, तो उन्होंने यरूशलम में मृत्यु की इच्छा जताई।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उस वक्त बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने एक बयान दिया था कि जो शख्स भारत की जमीन पर पैदा हुआ है, भारत की सुविधाओं का उपयोग करता है, फिर भी भारत की धरती को अपवित्र मानता है, उस शख्स की बातें कभी भी भारतीयों के हित में नहीं हो सकतीं।” उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से जो लोग तुष्टिकरण की पॉलिसी पर चल रहे हैं, वे ना सिर्फ भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का भी अपमान कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे लोगों के प्रयासों का एक हिस्सा देशवासियों को उनकी सुविधाओं से वंचित करना भी है।
कांग्रेस की वेबसाइट के मुताबिक, मौलाना मोहम्मद अली जौहर ने साल 1923 में कांग्रेस के काकीनाडा अधिवेशन की अध्यक्षता की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं की सिक्योरिटी के लिए उनके चारों ओर दीवार का एक सुरक्षा घेरा बनाएगी। आज हमारी सरकार एक और महत्वपूर्ण फैसला लेने जा रही है, और वह निर्णय यह है कि यूपी में जहां भी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्तियां लगी हैं, वहां अक्सर कुछ शरारती तत्व आकर इन प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाते हैं। वे उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं। अब हमारी सरकार इन मूर्तियों के चारों तरफ दीवार बनाकर उनकी सुरक्षा के लिए एक सिस्टम बनाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved