img-fluid

दामाद ने की सास और नाती की हत्या, चांदी के लिए काटे पैर, दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी

December 06, 2025

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले के सलूंबर उपखंड के सेमारी इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गुड़ासर गांव के पास जहात फलां में सो रही बुजुर्ग महिला और उसके पांच वर्षीय नाती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस पहुंचते ही जांच शुरू कर चुकी है, जबकि आरोपी दामाद फिलहाल फरार है।

जानकारी के अनुसार, गौरी (65) और उसका नाती सुरेन्द्र (5) कमरों के बाहर बने हॉल में सो रहे थे। रात के समय बदमाशों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला किया। उनके पेट और छाती पर कई वार किए गए थे। बुजुर्ग गौरी के पैर पर भी वार कर उनके पैर के टुकड़े कर दिए गए और पैरों में पहने चांदी के कड़े निकाल लिए गए। सुरेन्द्र हाल ही में अपनी नानी के घर आया था। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पास ही चल रहे सत्संग में गए हुए थे।


सुबह पड़ोसियों ने दोनों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर सेमारी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा, डिप्टी चांदमल सिंगारिया, सलूंबर एसपी राजेश यादव और एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

एसपी राजेश यादव के अनुसार, घटनास्थल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वारदात को लूट की तरह दर्शाने की कोशिश की गई है, जबकि घर में किसी अन्य वस्तु की चोरी नहीं हुई है। बुजुर्ग के पांव काटे जाने का उद्देश्य केवल कड़े ले जाना दिखाना प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि दोनों की मौत सिर पर चोट लगने से हुई है।

मृतका के पति धन्ना मीणा ने आरोप लगाया है कि हत्या दामाद गंगाराम मीणा ने की है। उनका कहना है कि गंगाराम नशे में आए दिन झगड़ा करता था और कई बार टोके जाने पर जान से मारने की धमकी देता था। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। पुलिस परिजनों से समझाइश कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। दोनों शव सेमारी मोर्चरी में रखे गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • एलन मस्क के X पर लगा 1080 करोड़ रुपये का जुर्माना, लगे ये आरोप

    Sat Dec 6 , 2025
    नई दिल्ली: यूरोपीय संघ (EU) ने एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Social media platform X) पर डिजिटल नियमों के उल्लंघन को लेकर बड़ा कदम उठाया है. EU के Digital Services Act (DSA) के नियम तोड़ने पर X पर 120 मिलियन यूरो यानी लगभग 1,080 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved