img-fluid

एलन मस्क के X पर लगा 1080 करोड़ रुपये का जुर्माना, लगे ये आरोप

December 06, 2025

नई दिल्ली: यूरोपीय संघ (EU) ने एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Social media platform X) पर डिजिटल नियमों के उल्लंघन को लेकर बड़ा कदम उठाया है. EU के Digital Services Act (DSA) के नियम तोड़ने पर X पर 120 मिलियन यूरो यानी लगभग 1,080 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है. यूरोपीय आयोग के मुताबिक X के प्लेटफॉर्म ने पारदर्शिता और यूजर सुरक्षा से जुड़े तीन मुख्य नियमों का उल्लंघन किया है, जिससे यूजर्स ब्लू टिक मार्क और विज्ञापन डाटाबेस को लेकर गुमराह हो सकते थे.

EU का कहना है कि X ने DSA में तय पारदर्शिता मानकों का पालन नहीं किया. यह कानून प्लेटफॉर्म्स को यह सुनिश्चित करने को कहता है कि यूजर्स सुरक्षित रहें और गलत कंटेंट या स्कैम से बच सकें. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि DSA में नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.


EU के अनुसार X के ब्लू चेकमार्क इस तरह डिजाइन किए गए थे कि वे यूजर्स को गुमराह कर सकते थे. इससे स्कैम, फर्जी खातों और मैनीपुलेशन का खतरा बढ़ जाता है. आयोग ने इसे धोखाधड़ीपूर्ण डिजाइन बताया और कहा कि यह EU के ऑनलाइन सुरक्षा मानकों के खिलाफ है.

EU नियमों के तहत प्लेटफॉर्म्स को अपने सभी विज्ञापनों का डाटाबेस उपलब्ध कराना होता है, जिसमें स्पष्ट जानकारी हो कि विज्ञापन किसने दिए, किस टारगेट ऑडियंस के लिए थे और किस उद्देश्य से. लेकिन आयोग ने पाया कि X का डाटाबेस एक्सेस करने में देरी होती है और जानकारी अधूरी रहती है. ऐसे डिजाइन फीचर्स से शोधकर्ताओं को फर्जी विज्ञापनों और प्रोपेगैंडा की पहचान करने में मुश्किल होती है.

जांच में यह भी सामने आया कि X प्लेटफॉर्म रिसर्चर्स को डेटा एक्सेस करने में “अनावश्यक बाधाएं” खड़ी करता है. EU का कहना है कि यह कदम पारदर्शिता और सार्वजनिक हित की भावना के खिलाफ है. EU के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि धोखे, विज्ञापन छिपाना और रिसर्च बाधित करना यूरोपीय डिजिटल कानूनों में स्वीकार्य नहीं है और DSA इसी से सुरक्षा देता है.

Share:

  • इंदौर: क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सायबर सेल के शिकंजे में

    Sat Dec 6 , 2025
    इंदौर। आवेदक इंदौर (Indore) में प्रॉपर्टी का काम करता है जिसे प्लॉट की डील करने पर बड़ी राशि मिली थी, जिससे वह टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन खरीदना चाहता था लेकिन आरोपी ठगों द्वारा उसे अमेरिकी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट कर कर, उसकी राशि दोगुना करने का झांसा दिया गया। आरोपी कारण द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पहले नगद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved