img-fluid

कोहली के नाम एक ओर वर्ल्ड रिकॉर्ड.. अपने नाम किए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

December 07, 2025

हैदराबाद। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (Most Player of the Series Awards) जीतने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट अब तक 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम कर चुके हैं।

भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। वे अब तक 556 मैचों में 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत चुके हैं। तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं। 664 मैचों में सचिन तेंदुलकर ने कुल 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया था। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अब सबसे ज्यादा इस अवॉर्ड को जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।


शाकिब अल हसन टॉप 3 में
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने 17 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम किया है। वे तीनों फॉर्मेट में 447 मैच खेले थे। वे इस क्लब में तीसरे पायदान पर विराजमान हैं।

कैलिस का कमाल
साउथ अफ्रीका के पूर्व महान क्रिकेटर जैक कैलिस ने 519 मैचों में 15 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया है। वे सबसे ज्यादा इस खिताब को जीतने वाले चौथे क्रिकेटर हैं।

डेविड वॉर्नर टॉप 5 में
डेविड वॉर्नर ने 383 मैचों में 13 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में जीता है। वे इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इतने ही अवॉर्ड सनथ जयसूर्या ने भी जीते हैं, लेकिन उनके मैचों की संख्या काफी ज्यादा है।

Share:

  • आमिर खान को लगा 60 की उम्र में नहीं मिलेगा दोबारा प्यार, गौरी पर बोले- उन्हें पाकर मैं...

    Sun Dec 7 , 2025
    मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर काफी चर्चा में हैं। वह गौरी के साथ रिलेशनशिप में हैं जिनके साथ उन्हें कई बार स्पॉट किया जाता है। अब आमिर ने लेट 50 की उम्र में दोबारा प्यार पाने पर अपने दिल की बात रखी। आमिर ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved