मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में प्रणित मौरे और मालती चाहर (Pranit More – Malti Chahar) के बीच क्लोज बॉन्ड दिखा था। ऐसा भी कहा जा रहा था कि कहीं दोनों शो के दौरान रिलेशनशिप (Relationship) में ना आ जाएं। अब शो खत्म होने के बाद प्रणित से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके और मालती के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप नहीं था।
प्रणित ने फिर गौरव खन्ना संग अपने बॉन्ड पर भी बात की और कहा, ‘मैं और गौरव हमेशा कहते थे कि हम टॉप 2 में होंगे और हम लाइट बंद करके घर जाएंगे। लेकिन ठीक है, सबकी जर्नी अलग है। मैं टॉप 3 तक मैनेज कर पाया। मैं अपनी जर्नी से काफी खुश हूं। तब तो मुझे बुरा लगा, लेकिन मैं खुश हूं कि गौरव जीते। मुझे लगा कि वह जीते, मैं जीत गया। मैं चाहता था कि एक ऐसा इंसान जीते जो लोगों को इंस्पायर करे और गौरव भाई वैसे थे।’
वैसे प्रणित के भाई ने भी इस दौरान बात की और कहा कि यादगार मोमेंट वही था जब उसने अपने लिए स्टैंड लेना चालू कर दिया था। अमाल मलिक और बसीर अली के साथ लड़ाई चालू हुई थी तो उसने अच्छे से स्टैंड लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved