img-fluid

Bigg Boss 19 : क्या मालती चाहर के साथ था रोमांटिक बॉन्ड? प्रणित बोले- मेरे तरफ से तो…

December 09, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में प्रणित मौरे और मालती चाहर (Pranit More – Malti Chahar) के बीच क्लोज बॉन्ड दिखा था। ऐसा भी कहा जा रहा था कि कहीं दोनों शो के दौरान रिलेशनशिप (Relationship) में ना आ जाएं। अब शो खत्म होने के बाद प्रणित से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके और मालती के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप नहीं था।



क्या बोले प्रणित
प्रणित ने कहा, ‘मेरे एंड से दोस्ती थी। उसके भी एंड से दोस्ती थी। लेकिन हां एंड में हमारा एक झगड़ा हुआ था। मैंने उनसे माफी भी मांगी थी। लेकिन चीजें ठीक होने से पहले वह शो से बाहर हो गईं। तो वहीं पर इक्वेशन थोड़ा खराब हुआ, लेकिन आज जब हम मिले, मैंने बातें करी उससे। अब चीजें थोड़ी बेहतर है। दोस्त है इसलिए चीजें एक्सपेक्ट करते हो तुम। थोड़े बात और करेंगे तो सॉर्ट हो जाएगा।’
गौरव की जीत और अपने हारने पर बोले

प्रणित ने फिर गौरव खन्ना संग अपने बॉन्ड पर भी बात की और कहा, ‘मैं और गौरव हमेशा कहते थे कि हम टॉप 2 में होंगे और हम लाइट बंद करके घर जाएंगे। लेकिन ठीक है, सबकी जर्नी अलग है। मैं टॉप 3 तक मैनेज कर पाया। मैं अपनी जर्नी से काफी खुश हूं। तब तो मुझे बुरा लगा, लेकिन मैं खुश हूं कि गौरव जीते। मुझे लगा कि वह जीते, मैं जीत गया। मैं चाहता था कि एक ऐसा इंसान जीते जो लोगों को इंस्पायर करे और गौरव भाई वैसे थे।’

वैसे प्रणित के भाई ने भी इस दौरान बात की और कहा कि यादगार मोमेंट वही था जब उसने अपने लिए स्टैंड लेना चालू कर दिया था। अमाल मलिक और बसीर अली के साथ लड़ाई चालू हुई थी तो उसने अच्छे से स्टैंड लिया।

Share:

  • RBI डालेगा रुपए में जान, बनाया 45 हजार करोड़ का प्लान

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्ली: बैंकिंग सिस्टम और रुपए को मजबूत करने के लिए देश के बैंकिंग लेंडर आरबीआई ने बड़ा प्लान बना लिया है. ये प्लान कोई छोटा मोटा नहीं है. आरबीआई ने इसके लिए 45 हजार करोड़ रुपए का प्लान बनाया है. इसके लिए जो दिन चुना है, वो भी बेहद खास है. 16 दिसंबर. ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved