
नई दिल्ली । सांसद कुमारी सैलजा (MP Kumari Sailja) ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू पर तुष्टिकरण का आरोप (Allegation of appeasement against Pandit Jawaharlal Nehru) ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत और भ्रामक है (Is contrary to Historical Facts and Misleading) । उन्होंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर लगाए गए तुष्टिकरण संबंधी आरोपों पर यह बात कही ।
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे संसद की गरिमा का सम्मान करते हुए तथ्य-आधारित संवाद प्रस्तुत करें। मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि ऐसे वक्तव्य राष्ट्र निर्माण में पंडित नेहरू द्वारा किए गए योगदान को कमतर दिखाने का प्रयास प्रतीत होते हैं। सांसद ने कहा कि नेहरू ने भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं, संवैधानिक ढांचे और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अपूर्व और निर्णायक भूमिका निभाई है। कुमारी सैलजा ने प्रधानमंत्री के आरोपों को तथ्यहीन बताते हुए कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि जिन्ना की प्रशंसा स्वयं भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा की गई। वर्ष 2005 में कराची में दिया गया वक्तव्य और 2009 की प्रकाशित पुस्तक में जिन्ना के प्रति सकारात्मक टिप्पणियां इसका प्रमाण हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रहित, राष्ट्रीय प्रतीकों और सांस्कृतिक चेतना को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने याद दिलाया कि 24 जनवरी 1950 को ‘वंदे मातरम’ को राष्ट्रीय गीत का दर्जा देने का निर्णय स्वतंत्र भारत की प्रथम सरकार जिस समय पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे ने ही लिया था। कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भाजपा के भीतर जिन्ना की प्रशंसा करने वाले नेता महत्वपूर्ण पदों पर हैं, तब कांग्रेस पर राष्ट्रभावना को लेकर आरोप लगाना राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित प्रतीत होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे संसद की गरिमा का सम्मान करते हुए तथ्य-आधारित संवाद प्रस्तुत करें।
सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रेरणास्रोत सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सांसद ने कहा कि संविधान, सामाजिक न्याय और जनसेवा के प्रति सोनिया गांधी का समर्पण निरंतर प्रेरणादायी है। कुमारी सैलजा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सोनिया गांधी को उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर निरंतर ऊर्जा प्राप्त होती रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved