img-fluid

चार कंपनियों के IPO आज शेयर मार्केट में हो रहे ओपन.. जानिएं कीमत और GMP

December 10, 2025

नई दिल्ली। आज चार कंपनियों (Four Companies) के आईपीओ (IPO ) ओपन हो रहे हैं। इसमें से दो कंपनियां प्राइमरी मार्केट (Two Companies Primary Market) और दो कंपनियां एसएमई सेगमेट (Two Companies SME Segment) की हैं। यह सभी आईपीओ आज यानी 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुले रहेंगे। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में …


1-पार्क मेदी वर्ल्ड आईपीओ (Park Medi World IPO)
कंपनी के आईपीओ का साइज 920 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 4.75 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी ने 93 लाख शेयर जारी करने की बात कही है। मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ का प्राइस बैंड 154 रुपये से 162 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 92 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14904 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।

2- Nephrocare Health Services IPO
इस मेनबोर्ड के सेगमेंट के आईपीओ का साइज 871.05 करोड़ रुपये है। 77 लाख नए शेयर कंपनी आईपीओ के जरिए जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी ने 1.13 करोड़ शेयर जारी करने की बात कही है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 438 रुपये से 460 रुपये है। इस आईपीओ का लॉट साइज 32 शेयरों का है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14720 रुपये का दांव लगाना होगा।

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

3- Shipwaves Online IPO
यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी ने 12 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, लॉट साइज 10,000 शेयरों का बनाया गया है। एक रिटेल निवेशक को कम से कम 20000 शेयरों को एक साथ खरीदना होगा। जिसकी वजह से मिनिमम इंवेस्टमेंट वैल्यू 2,40,000 रुपये है। आईपीओ का जीएमपी 4 रुपये है।

4- Unisem Agritech IPO
कंपनी ने 63 रुपये से 65 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 4000 शेयर खरीदने होंगे। ग्रे मार्केट में इस कंपनी का आईपीओ भी जीरो रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Share:

  • दो सेब क्या चोरी हुए, पुलिस महकमा एक्टिव! जज के घर से हुई चोरी का मामला वायरल

    Wed Dec 10 , 2025
    नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan)से हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन कर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। हाल ही में यहां की पुलिस ने 2 सेब चोरी होने पर FIR दर्ज कर लिया और पूरा महकमा इस मामले की जांच में भी जुट गया है। मामला पाकिस्तान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved