img-fluid

करियर के शुरुआत में हर चीज के लिए प्रियंका चोपड़ा कहती थीं हां, 20 की उम्र में लालची थी

December 10, 2025

मुंबई। बॉलीबुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल स्टार हैं। वह ना सिर्फ बॉलीवुड की देसी गर्ल (Desi Girl) हैं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी शानदार काम कर रही हैं। अब बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में खुद को स्थापित करने के बाद प्रियंका (Priyanka Chopra) ने बताया कि अब उन्हें अपने समय और काम, दोनों के मामले में सेलेक्टिव होने का मौका मिलता है।

20 की उम्र में लालची थी
ब्रिज समिट, अबु धाबी में प्रियंका ने उन बलिदान के बारे में बताया जो उन्होंने अपने करियर में लिए हैं। वह बोलीं, ‘जब मैंने पहले काम करना शुरू किया था, मैं बिल्कुल भी सेलेक्टिव नहीं थी। जो भी मुझे मिलता, मैं करती। मैं ऐसा इसलिए करती थी क्योंकि मुझे लगा कम से कम काम मिल रहा है। मैं सब चीजों को हां बोलती। मैं 20 की उम्र में काफी लालची थी। मैं हर दिन काम चाहती थी।’



काफी दिए बलिदान

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके डेडिकेशन और वर्क एथिक की वजह से वह आज इस पोजिशन पर हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने बलिदान के दूसरे छोर पर हूं। मैंने काफी मेहनत की है, मैं अपने बर्थडे मिस कर देती थी। जब मेरे पिता अस्पताल में थे तब भी मैं नहीं थी। मैं क्रिसमस मिस करती, मैं दिवाली भी मिस कर देती थी। मैं परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना मिस कर देती। उस वक्त मुझे बहुत काम करना होता था। उस वक्त जो सैक्रिफाइज किए, उसकी वजह से मैं आज यहां हूं।’

अब खुद चुन सकती हूं

प्रियंका ने आगे कहा, ‘अब मैं चुन सकती हूं कि मुझे हां बोलना है या नहीं, लेकिन मैं ऐसा तब नहीं कर पाती अगर उस वक्त मैंने इतनी मेहनत नहीं की होती। यही वजह है कि मैं अपने यंग वर्जन को थैंक्यू बोलती हूं।’

बता दें कि प्रियंका अब एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं और इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं।

Share:

  • 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

    Wed Dec 10 , 2025
    नई दिल्ली. कांग्रेस नेता (Congress leader) और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी (Germany) के दौरे (visit) पर रहेंगे। इस दौरान वे वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से और जर्मनी सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। यह जानकारी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved