
चार माह में नाबालिग गर्भवतियों ने प्रसूति कराई
प्रसूति कराने वालों में चंदननगर सबसे आगे
इंदौर। प्रदीप मिश्रा
शहर (Indore) के जिला अस्पताल (District Hospital) में इस साल सिर्फ 4 माह में नाबालिग (minors) गर्भवतियों (pregnant) की हुई प्रसूति के आंकड़े बता रहे हैं कि महिला बाल विकास से लेकर शासन, प्रशासन बाल विवाह रोकने के भले ही कितने दावे करे, मगर हकीकत कुछ और ही है।
जिला अस्पताल में इस साल पिछले जून, जुलाई, अगस्त सहित नवम्बर माह में चंदन नगर, गांधीनगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी की कुल 21 नाबालिग गर्भवतियों की प्रसूति कराई गई। सबसे ज्यादा नाबालिग चन्दननगर थाना क्षेत्र की हैं। इसका खुलासा जिला अस्पताल में प्रसूति कराने वाली गर्भवती महिलाओ के परिजनों द्वारा भर्ती के दौरान अस्पताल में जमा कराए गए आधार कार्ड सहित अन्य कागजों से हुआ है। नियम अनुसार इसकी जानकारी जिला अस्पताल ने इन नाबालिग प्रसूतियों के निवास से सम्बंधित थाना क्षेत्रों को दे दी है। इसके बाद पुलिस प्रशासन या सम्बन्धित विभागों ने क्या कार्रवाई की, इसकी कोई जानकारी जिला अस्पताल के पास नहीं है। जिला अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि हमारा काम है इलाज करना, प्रसूति कराना। हम सिर्फ वही करते हैं, बाकी नियम अनुसार हमें सम्बन्धित थाना क्षेत्र के अधिकारियों को जो सूचना देना होती है, हम बकायदा बराबर देते हैं। इसके बाद पुलिस या सम्बन्धित विभाग क्या कानूनन कार्रवाई करते हैं, हमें इससे कोई लेना देना नहीं है।
चंदन नगर की 16 , गांधीनगर की 3, राजेन्द्र नगर की 1 और द्वारकापुरी की 1 नाबालिग गर्भवतियों की जिला अस्पताल में प्रसूति कराई गई है। इसकी जानकारी सम्बन्धित थाना क्षेत्र के अधिकारियों को दे चुके हैं।
-जीएल सोढ़ी, सिविल सर्जन, इंदौर