
ब्रिज के नीचे जाम लगा रही 14 बसों पर भी की चालानी कार्रवाई…
इंदौर। प्रभात गश्त (Morning patrol) में लगे यातायात एसीपी (Traffic ACP) जोन 3 ने स्कूली वाहनों (school vehicles) की जांच कर 9 वाहन जब्त किए। इन सभी में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे थे।
जाम लगा रही बसें
इसी के साथ एसीपी मुवेल ने मूसाखेड़ी और तीन इमली क्षेत्र में बसों पर भी कार्रवाई की। 14 बसों के चालान कटे हैं। साथ ही एक बस को आज सुबह जब्त भी किया। रीवा, ग्वालियर रूट की इन बसों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी कि ये बसें तीन इमली ब्रिज के नीचे सवारियां बैठाने-उतारने के लिए खड़ी हो जाती हैं और यहां यातायात बाधित होता है।
चेकिंग में पकड़ाया चोरी का वाहन
कल नो इंट्री पॉइंट पर सूबेदार अशोककुमार भार्गव और टीम ने बुलेट को जांच के लिए रोका तो वो चारी की निकली। इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। बुलेट मालिक ने इसकी चोरी की शिकायत विजयनगर थाने में दर्ज करवाई थी। सूबेदार भार्गव ने युवक और बाइक को आगे की कार्रवाई के लिए थाना भंवरकुआं को सौंपा। इसके अलावा कल हेलमेट के 918, नो पार्किंग के 118, ऑटो, ई-रिक्शा के 36 चालान बनाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved