img-fluid

न कोई गारंटी, न ब्याज की झंझट… महिलाओं को बिहार सरकार दे रही 10 का लाख

December 10, 2025

डेस्क: बिहार (Bihar) में महिलाओं (Women) के लिए बिजनेस शुरू करना अब कोई काम नहीं रह गया है. स्वरोजगार (Self-employment) देने के लिए बिहार सरकार ने ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ (MMUY) शुरू की है. इसके तहत बिजनेस के लिए कोई भी महिला 10 लाख रुपए तक लोन सकती है. खास बात यह है कि इन लोन पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लगेगा और 50 प्रतिशत तक लोन माफ कर दिया जाएगा. इस योजना की घोषणा चुनाव में NDA के लिए मिल का पत्थर साबित हुई है.

मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत बिहार की महिलाएं 58 कामों के लिए 10 लाख तक का लोन ले सकती हैं, जो कि पूरी तरह ब्याज मुक्त है. साथ ही इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिल रही है. यानी 10 लाख का लोन लेने पर केवल 5 लाख ही सरकार को लौटाने होंगे. 5 लाख रुपए बिल्कुल माफ हो जाएंगे. स्वरोजगार को बढ़ावा देने और बेरोजगारी जैसी समस्या को खत्म करने के लिए सरकार इस दौरान योजनाएं चलाती हैं.


सरकार लोन ही नहीं बल्कि स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी देगी, जिससे बिजनेस को स्टार्ट करने और उसे आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. आईये जानते हैं कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत लोन की एलिजिबिलिटी क्या होगी? लोन लेने वाली महिला का बिहार का स्थायी नागरिक होने अनिवार्य है. साथ ही कम से कम 10वीं, 12वी, ITI या फिर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना जरूरी है. लोन लेने के लिए महिला की उम्र 18 से 50 साल की होनी चाहिए. इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर्स समुदाय को भी मिलेगा. लोन के लिए बिजनेस यूनिट, प्रोपराइटरशिप फर्म या पार्टनरशिप फर्म होनी चाहिए.

ऑनलाइन फार्म भरने वाली सभी महिलाओं को लोन का अमाउंट नहीं मिलेगा. शॉर्टलिस्ट होने वाली महिलाओं को ही पैसे मिलेंगे. समय-समय पर पोर्टल पर जाकर महिलाओं को अपना नाम चेक करना होगा. नाम शॉर्टलिस्ट के बाद उन्हें यह राशि दो किस्तों में मिलती है. पहली किस्त आने के 30 दिन बाद ही दूसरी किस्त का पैसा महिला के करंट अकाउंट में सीधे पहुंच जाएगा. आखिरी किस्त आने के 12 महीनों बाद से ही EMI के जरिए सरकारी पैसे लौटाने पड़ेंगे.

अच्छी बात यह है कि इस दौरान न तो आपको कोई ब्याज देना होगा और न ही पूरा पैसा वापस करना होगा. 10 लाख के लोन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी, जिसके चलते केवल 5 लाख ही किस्तों के जरिए चुकाने होंगे. इससे नए बिजनेस को शुरू होने और पुराने बिजनेस को बढ़ाने में बहुत ही मदद मिल रही है.

Share:

  • 15 दिसंबर को आएगी MG की नई Hector, फीचर्स ऐसे कि Harrier को देगी टक्कर

    Wed Dec 10 , 2025
    डेस्क: 2026 एमजी हेक्टर (MG Hector) एक नए एक्सटीरियर के साथ लॉन्च होने वाली है, जिसमें नए डिज़ाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर इस एसयूवी (SUV) को और भी शार्प और दमदार लुक देते हैं. नए स्टाइल वाला ग्रिल इसकी लुक को और भी आकर्षक बनाता है, जबकि नए अलॉय व्हील, जो 19-इंच के होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved