img-fluid

राज्यसभा में चर्चा के दौरान हंगामा, BJP सांसद ने वापस लिया सवाल; विपक्ष ने किया वॉकआउट

December 10, 2025

नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) में बुधवार को उस समय विवाद बढ़ गया जब भाजपा सांसद आदित्य प्रसाद (Aaditya Prasad) ने बिना किसी स्पष्ट कारण के अपना प्रश्न (Question) वापस ले लिया। इस निर्णय से नाराज विपक्षी दलों (Opposition Party) ने सदन से वॉकआउट कर दिया। यह प्रश्न गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से देश में फॉरेंसिक क्षमताओं को बढ़ाने से जुड़े कदमों पर पूछा जाना था। यह प्रश्न बुधवार के प्रश्नकाल में क्रम संख्या 2 पर सूचीबद्ध था और इसे मौखिक रूप से जवाब देने के लिए स्वीकार किया गया था।


लेकिन प्रश्न सूची में लगे सुधार नोट में लिखा गया प्रश्न को वापस ले लिया जाए। सदन की कार्यवाही के दौरान जब सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रश्न को छोड़कर अगले प्रश्न पर बढ़ गए, तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश सहित विपक्षी सांसदों ने स्पष्टीकरण की मांग की। सरकार और सभापति द्वारा स्पष्ट कारण न दिए जाने से नाराज विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

विपक्ष के सवालों पर सभापति ने कहा रूल 53 के तहत कोई भी सदस्य जब चाहे अपना प्रश्न वापस ले सकता है। मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उन्होंने विपक्ष को यह भी कहा कि उन्हें इस मुद्दे को उठाने का कोई अधिकार नहीं है और उनके बयान रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किए जाएंगे। सभापति ने विपक्ष को प्रश्नकाल में व्यवधान न डालने को कहा और अगले प्रश्न पर आगे बढ़ गए।

Share:

  • नए साल में लग सकता है बिजली का झटका, MP पावर जनरेशन कंपनी ने 10% तक बढ़ोतरी का रखा प्रस्ताव

    Wed Dec 10 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नए साल की शुरुआत बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को बिजली का करंट लग सकता है। राज्य की पावर जनरेशन कंपनी (Power Generation Company) ने मप्र विद्युत नियामक आयोग के समक्ष बिजली दरों में 10 प्रतिशत तक इजाफे का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। आयोग इस प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां लेने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved