img-fluid

शहबाज शरीफ की इंटरनेशनल बेइज्जती! पुतिन का 40 मिनट इंतजार, फिर जबरन मीटिंग में घुसे…

December 13, 2025

नई दिल्ली. पाकिस्तान  (Pakistan) के प्रधानमंत्री (PM) शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) इस समय तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) में हैं. वह यहां इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. लेकिन वह यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मिलने की चाहत में वह अपनी भयंकर बेइज्जती करा बैठे.

इंटरनेशल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट की बैठक में पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी पहुंचे थे. शहबाज शरीफ और पुतिन की मीटिंग होनी थी. लेकिन पुतिन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को करीब 40 मिनट तक इंतजार कराया.


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुतिन का इंतजार करते शहबाज को देखा गया. इस दौरान शहबाज को काफी बेचैन देखा गया. उनके साथ उनकी कैबिनेट के कई बड़े मंत्री भी वहां मौजूद थे, जिनसे वह आंखों ही आंखों में बात करते नजर आए.

लेकिन जब पुतिन मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे तो शहबाज उस हॉल की तरफ गए जहां पुतिन और तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन की मीटिंग चल रही थी. लेकिन वह 10 मिनट के भीतर ही उस हॉल से बाहर भी निकल आए.

हालांकि, बाद में शहबाज शरीफ और पुतिन की मुलाकात भी हुई. लेकिन शहबाज शरीफ की इस कदर बेइज्जती का यह कोई पहला मामला नही है. इस साल चीन के तियानजिन में एससीओ समिट के दौरान भी शहबाज की इसी तरह फजीहत हुई थी. शहबाज के सामने से राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी बातचीत करते हुए निकल गए. इस दौरान पुतिन ने शहबाज की तरफ देखा तक नहीं. तब भी शहबाज शरीफ चोर नजरों से उन्हें ठगा सा देखते कैमरे में कैद हुए थे.

बता दें कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब हाल ही में पुतिन भारत दो दिनों के भारत दौरे पर आए थे. यहां पालम एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया था. पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे. दोनों नेता एक ही गाड़ी से पीएम आवास भी गए थे.

बता दें कि तुर्कमेनिस्तान सेंट्रल एशिया का अहम देश है और वहां इस समय शांति और विश्वास को लेकर सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति पुतिन तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात पहुंचे हैं. राष्ट्रपति पुतिन का ये दौरा कई मायने में अहम है.

Share:

  • US: 'मैजिक मशरूम' के नशे में पायलट ने की थी विमान गिराने की कोशिश.. मिली सजा

    Sat Dec 13 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) की अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) के विमान एम्ब्रेयर ई75 रीजनल जेट(Embraer E75 Regional Jet) में हुई एक घटना के मामले में पायलट को सजा सुनाई गई है। नींद की कमी से जूझ रहे एक पायलट पर आरोप है कि उसने मैजिक मशरूम (Magic Mushrooms) के नशे में धुत होकर विमान को गिराने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved