img-fluid

Plane Crash: 1.29 करोड़ का मुआवजा बना सहारा, परिवार हुआ कर्जमुक्त; पिता बोले- मरने के बाद भी बेटे ने संभाला

December 13, 2025

अहमदाबाद. इस साल जून में हुए भयावह अहमदाबाद (Ahmedabad) विमान हादसे (plane crash) ने कई परिवारों की जिंदगी उथल-पुथल कर दी। इन्हीं में से एक है स्थानीय फिल्म निर्माता महेश जीरावाला (Mahesh Jirawala) का परिवार। हादसे से ठीक कुछ सप्ताह पहले महेश ने अपने बीमार पिता से वादा किया था कि वह परिवार का कर्ज चुकाकर एक अपना घर खरीदेंगे। मौत ने उसे यह सपना पूरा करने से रोक दिया, लेकिन मिली क्षतिपूर्ति ने परिवार के लिए यही अधूरा सपना पूरा कर दिया।


एअर इंडिया, उसकी मूल कंपनी टाटा समूह और गुजरात सरकार से मिली कुल 1.29 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति से जीरावाला परिवार ने अपने कर्ज चुकाए और नया घर खरीद लिया। महेश के पिता गिरधरभाई (61) भावुक होकर कहते हैं, मेरे बेटे ने मरने के बाद भी अपने परिवार की इज्जत बनाए रखी। मैं अब काम करने लायक नहीं हूं, पर उसने हमारा भविष्य सुरक्षित कर दिया। 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171-ए बोइंग 787-8 विमान सदर वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक मेडिकल हॉस्टल पर गिर गया था। उसमें सवार 242 में से 241 लोगों सहित कुल 260 लोग मारे गए थे। इनमें महेश भी शामिल थे। तीन महीने पहले उसकी शादी भी हुई थी।

15 लाख का कर्ज चुकाया, 45 लाख में घर खरीदा
हादसे के बाद एअर इंडिया और टाटा समूह ने परिवार को 1.25 करोड़ रुपये, जबकि राज्य सरकार ने महेश की पत्नी हेतल को 4 लाख रुपये दिए। गिरधरभाई के अनुसार, कुल 1.29 करोड़ में से हेतल 54 लाख रुपये लेकर मायके चली गई। हमारे पास बचे 75 लाख में से 15 लाख का कर्ज चुकाया, 45 लाख में घर खरीदा, 10 लाख फर्नीचर पर लगाए और 5 लाख अपने पोती के लिए रखे।

महेश ने अपने छोटे भाई की बेटी को गोद लेने की योजना भी बनाई थी
महेश ने अपने छोटे भाई कार्तिक की बेटी को छह साल की उम्र में गोद लेने की योजना भी बनाई थी। गिरधरभाई कहते हैं, अब पैसे में कुछ नहीं बचा, लेकिन खुशी है कि बेटे ने अपनी आखिरी इच्छा पूरी कर दी। मैं तो काम करने लायक नहीं हूं, फिलहाल परिवार कार्तिक की 20,000 रुपये की आमदनी पर निर्भर है।

Share:

  • सुधा मूर्ति ने राज्यसभा में पेश किया निजी संकल्प, सभी सांसदों ने प्रस्ताव को दिया समर्थन

    Sat Dec 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । राज्यसभा(Rajya Sabha) में शुक्रवार को उस समय एक ऐसा दृश्य भी देखने को मिला जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम सांसद(Member of Parliament) एकसाथ खड़े नजर आए। विभिन्न दलों के सदस्यों ने मनोनीत सदस्य सुधा मूर्ति के एक निजी संकल्प की सराहना की, जिसमें उन्होंने तीन से छह साल के बच्चों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved