
नई दिल्ली। इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट्स पर सरकार ने 10 फीसदी कैपेसिटी कट करने का ऑर्डर दिया था और एयर इंडिया (Air India) ने अब इंडिगो के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. टाटा ग्रुप (Tata Group) की यह एयरलाइन इस महीने 275 अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाने की पेशकश कर रही है. एविएशन मिनिस्ट्री (Aviation Ministry) से एयर इंडिया (Tata Group) ने लंबे समय का प्लान मांगा है ताकि वह उसी हिसाब से तैयारी कर सके. एक रिपोर्ट के अनुसार, मिनिस्ट्री इसी वीकेंड में रूट्स की कटौती फाइनल कर लेगी।
एक सीनियर सरकारी अफसर ने बारे में बताया है कि इंडिगो के करीब 1900 रूट्स हैं जिनमें से कम से कम 10 फीसदी कट होंगे. इसपर अंतिम फैसला रविवार या सोमवार तक आ जाएगा. इनमें से कुछ रूट्स एयर इंडिया, एआई एक्सप्रेस और अकासा को दे दिए जाएंगे. पीक ट्रैवल सीजन में लोगों को परेशानी नहीं होने देंगे. साथ ही यह एक तरीका है किसी एक एयरलाइन के ज्यादा दबदबे को रोकने का जा सके. स्पाइसजेट भी कुछ एक्स्ट्रा फ्लाइट्स चला सकती है।
सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया ने सरकार से साफ-साफ पूछा है कि इंडिगो की यह कैपेसिटी कटौती वाली स्थिति कितने समय तक चलेगी. शॉर्ट टर्म में कंपनी इस महीने उन रूट्स पर 275 अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाने की सोच रही है जो इंडिगो की कटौती से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. जहां भी मुमकिन हो रहा है वह दिल्ली मुंबई जैसे व्यस्त रूट्स पर अपना बड़ा वाइडबॉडी बोइंग 777 प्लेन लगा रही है. एयर इंडिया को पता होना चाहिए कि इंडिगो की यह कटौती कितने दिन और जारी रहेगी ताकि वह उसी हिसाब से लंबा प्लान बना सके और जरूरत पड़ने पर और तैयारी कर सके. ये अतिरिक्त फ्लाइट्स कंपनी की मौजूदा सिस्टम में पहले से मौजूद स्पेयर कैपेसिटी से ही निकाली जा रही हैं यानी कोई नया बड़ा खर्चा नहीं करना पड़ रहा है. इंडिगो की इस पूरी मुसीबत के बाद बाकी एयरलाइंस में पैसेंजर्स की संख्या एकदम से काफी बढ़ गई है और उनकी फ्लाइट्स में सीटें भरने की दर यानी ऑक्यूपेंसी बहुत ज्यादा हो गई है. एयर इंडिया मदद करने को तैयार है लेकिन उसे आगे की स्थिति की क्लैरिटी चाहिए ताकि सही तरीके से प्लानिंग हो सके।
कंपनी ने दी ये जानकारी
इंडिगो ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी 2050 से ज्यादा फ्लाइट्स चलाईं और यह सब नई प्लान की गई शेड्यूल के हिसाब से कम था. कंपनी के बयान में कहा गया कि हमने सभी एयरपोर्ट पार्टनर्स को बोल दिया है कि नई फ्लाइट शेड्यूल टर्मिनल की स्क्रीन्स पर लगा दें ताकि पैसेंजर्स को कोई कन्फ्यूजन न हो. रोजाना 3.2 लाख से ज्यादा यात्री हमारी एयरलाइन चुनते हैं और हम उनके लगातार भरोसे के लिए बहुत शुक्रगुजार हैं. ऐसे में कंपनी कोशिश कर रही है कि कम फ्लाइट्स के बावजूद यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो और सब कुछ व्यवस्थित चले।
नए ड्यूटी रूल्स को रोका गया
इधर एविएशन सेक्रेटरी समीर कुमार सिन्हा ने एयर सेवा को काफी बड़ा कर दिया है जो सरकार की शिकायत सुनने वाली व्यवस्था है ताकि इंडिगो से प्रभावित यात्रियों की समस्याएं जल्दी से जल्दी सुलझाई जा सकें. इंडिगो की इस पूरी मुसीबत की जांच करने वाले अफसरों ने बताया कि एयरलाइन ने पायलट्स की कमी होने से साफ इनकार किया है. जांच अभी चल रही है लेकिन अब तक जो पता चला है कि अचानक ज्यादा जरूरत पड़ने पर पायलट्स का बफर न रखना, नई क्रू ड्यूटी रूल्स से बनी स्थिति को हम मैनेज कर लेंगे वाला ज्यादा आत्मविश्वास और मैनेजमेंट व पायलट्स के बीच दिक्कत न हो. ये नए ड्यूटी रूल्स अब इंडिगो के ए320 पायलट्स के लिए 10 फरवरी तक रोके गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved