
डेस्क। श्रेयस तलपदे (Shreyas Talpade) और आलोक नाथ (Alok Nath) की मुश्किलें अब कम हो चुकी हैं। एक मार्केर्टिंग कंपनी (Marketing Company) का प्रचार दोनों ने किया था। बाद में इस कंपनी का नाम एक स्कैम (Scam) में सामने आया। कई लाेगों पर केस दर्ज हुआ, इसमें आलोक नाथ और श्रेयस तलपदे का नाम भी शामिल था। लेकिन दोनों अभिनेताओं ने कोर्ट (Court) में अपना पक्ष रखा। अब इनको कोर्ट से राहत मिल गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved