img-fluid

MP: भाजपा नेता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पिता ने साथियों संग मिलकर की थी बेटे की हत्या

December 15, 2025

मंदसौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur district) में हुए भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ (BJP leader Shyamlal Dhakad) हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे हैं। इस अंधे कत्ल के पीछे कोई और नहीं बल्कि मृतक का खुद का पिता ही आरोपी निकला। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की थी। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन और एएसपी तेरसिंह बघेल व एसडीओपी कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना नाहरगढ़ प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश किया।

गौरतलब है कि 18 जुलाई को नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया बड़ा निवासी कंवरलाल धाकड़ (55) ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका भाई श्यामलाल धाकड़ (45) घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में मृत अवस्था में मिला है। उसके सिर, गर्दन और कान पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।


जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक श्यामलाल का गांव की एक महिला के साथ संबंध था और वह अपनी संपत्ति महिला के नाम करने की बात कर रहा था। इससे उसके पिता दौलतराम धाकड़ को बदनामी और संपत्ति छिन जाने का डर सताने लगा। इसके बाद दौलतराम ने अपने बेटे की हत्या की साजिश रच डाली। उसने अपने साथियों गोपाल धाकड़, रंगलाल बाछड़ा, सुमित बाछड़ा और अटलु बाछड़ा को इस काम के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी।

17 जुलाई की रात सभी आरोपी मोटर साइकिलों से हिंगोरिया बड़ा तालाब पहुंचे। दौलतराम ने उन्हें घर के अंदर जाने का रास्ता बताया। आरोपी छत पर पहुंचे, जहां श्यामलाल सो रहा था। इसके बाद उन्होंने कुल्हाड़ी और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने वारदात में शामिल मृतक के पिता और मुख्य आरोपी दौलतराम धाकड़ पिता नाथूलाल धाकड़, गोपाल धाकड़ पिता बद्रीलाल धाकड़, रंगलाल बाछड़ा पिता कन्हैयालाल बाछड़ा, सुमित बाछड़ा पिता केशुराम बाछड़ा और अटलु बाछड़ा पिता बगदीराम बाछड़ा को हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की जा रही है।

Share:

  • आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के मामले में चौथी बार 'यू-टर्न' लिया मोदी सरकार ने

    Mon Dec 15 , 2025
    नैनीताल । मोदी सरकार (Modi Government) ने आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के मामले में (In IFS officer Sanjiv Chaturvedi’s Case) चौथी बार ‘यू-टर्न’ लिया (Took U-turn for the Fourth Time) । केंद्र की मोदी सरकार ने सिविल सेवकों के बहुचर्चित और विवादास्पद 360 डिग्री मूल्यांकन (मल्टी सोर्स फीडबैक) प्रणाली पर एक बार फिर हैरान करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved