img-fluid

Filmfare OTT Awards: विक्रांत मेसी बेस्ट एक्टर, जयदीप ने ‘पाताल लोक 2’के लिए जीता अवॉर्ड, छाई रही ‘ब्लैक वॉरंट’

December 16, 2025

मुंबई. सोमवार 15 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स (Filmfare OTT Awards)  2025 इवेंट आयोजित हुआ है। मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए हैं। इवेंट में एक्टिंग, डायरेक्शन, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट साउंड डिजाइन से लेकर टेक्निकल सहित कई श्रेणियों में विजेताओं को अवॉर्ड दिए गए हैं। अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म CTRL ने तीन अवॉर्ड्स पर कब्जा जमाया है।

पाताल लोक सीजन 2 के लिए जयदीप अहलावत ने जीता अवॉर्ड
अभिनेता जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) को बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) ड्रामा का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘पाताल लोक सीजन 2’ के लिए मिला है। बेस्ट सीरीज क्रिटिक्स का अवॉर्ड भी ‘पाताल लोक सीजन 2’ को मिला है।


प्रीति पाणिग्रही बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, ‘स्टोलन’ के लिए अभिषेक बनर्जी को अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजनल फिल्म (फीमेल) का क्रिटिक्स अवॉर्ड प्रीति पाणिग्रही को फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ के लिए दिया गया। उन्होंने अवॉर्ड लेकर खुशी साझा की और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। अभिषेक बनर्जी को थ्रिलर फिल्म ‘स्टोलन’ के लिए बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजनल फिल्म (मेल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट एक्टर बने विक्रांत मैसी और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा
वेब ओरिजनल फिल्म (मेल) क्रिटिक्स के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी की झोली में आया। उन्हें यह अवॉर्ड ‘सेक्टर 36’ के लिए दिया गया है। फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल): क्रिटिक्स ड्रामा जहान कपूर को ‘ब्लैक वॉरंट’ के लिए दिया गया है। बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज (क्रिटिक्स) अवॉर्ड अनुभव सिन्हा को ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ के लिए दिया गया है। इसके अलावा ‘द हंट: द राजीव गांधी एसासिनेशन केस’ के लिए नागेश कुकुनूर को भी बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड दिया गया। नागेश ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है।

अनन्या बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
अनन्या पांडे को सीरीज ‘कॉल मी बे’ के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला है।

बरुण सोबती को ‘रात जवान है’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) कॉमेडी का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘रात जवान है’ के लिए बरुन सोबती को मिला है।

फातिमा को मिला अवॉर्ड
शॉर्ट फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘आयशा’ के लिए फातिमा सना शेख को मिला। दीपक डोबरियाल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘सेक्टर 36’ के लिए मिला।

रेणुका शहाणे को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
फिल्म ‘CTRL’ के लिए अविनाश संपत को बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, वेब ओरिजिनल फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा इसी फिल्म के लिए बेस्ट एडिटिंग, वेब ओरिजिनल फिल्म के लिए जहान नोबल को और बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, वेब ओरिजिनल फिल्म के लिए स्नेहा खानवलकर को अवॉर्ड मिला है। बेस्ट डायरेक्टर शॉर्ट फिल्म के लिए रेणुका शहाणे को अवॉर्ड मिला। रेणुका के पति और नामी अभिनेता आशुतोष राणा ने खुशी जताई है।

अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट मूमेंट तब देखने को मिला जब आलिया भट्ट पहुंचीं। खुशी के साथ वे सबसे पहले विक्की कौशल के गले लगीं। इसके बाद उन्होंने अनन्या पांडे व बाकी सेलेब्स से मुलाकात की। आलिया और विक्की कौशल जल्द ही लव एंड वॉर फिल्म में साथ नजर आएंगे।

‘पाताल लोक सीजन 2’ को मिले ये अवॉर्ड
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, सीरीज का फिल्मफेयर अवॉर्ड सुदीप शर्मा, अभिषेक बनर्जी और राहुल कनौजिया, तमाल सेन को ‘पाताल लोक’ सीजन 2 के लिए प्रदान किया गया है। इसके अलावा इसी सीरीज के लिए सुदीप शर्मा को बेस्ट स्टोरी का भी फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है।

राहुल भट्ट को ‘ब्लैक वॉरंट’ के लिए अवॉर्ड
राहुल भट्ट को ‘ब्लैक वॉरंट’ सीरीज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल) के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला। वहीं, इसी सीरीज के लिए न्यूकमर (मेल) का अवॉर्ड अनुराग ठाकुर को मिला। अवॉर्ड में न्यूकमर (फीमेल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘डिस्पैच’ के लिए अर्चिता अग्रवाल को मिला है। ‘ब्लैक वॉरंट’ को बेस्ट सीरीज का भी फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला। बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘ब्लैक वॉरंट’ के लिए विक्रमादित्य मोटवानी, सत्यांशु सिंह, अर्केश अजय, अंबिका पंडित और रोहिन रवींद्रन मिला है।

‘खौफ’ के लिए स्मिता सिंह को मिला अवॉर्ड
सीरीज के लिए बेस्ट स्टोरी का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड ‘खौफ’ के लिए स्मिता सिंह को मिला है। उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की है।

‘दुपहिया’ के लिए भी रेणुका को मिला अवॉर्ड
रेणुका सहाणे को अवॉर्ड फंक्श में दो अवॉर्ड मिले हैं। दूसरा अवॉर्ड ‘दुपहिया’ सीरीज के लिए मिला है। इसके लिए अभिनेत्री को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला है। स्पर्श श्रीवास्तव को भी ‘दुपहिया’ के लिए बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड कॉमेडी श्रेणी में मिला।

शुचि तलाती बनीं बेस्ट डायरेक्टर
बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजनल फिल्म का अवॉर्ड ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ के लिए शुचि तलाती को मिला। बेस्ट, सीरीज (फीमेल) का अवॉर्ड मोनिका पवार को ‘खौफ’ के लिए मिला इसके अलावा ‘एंग्री यंग मैन’ को बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजनल (सीरीज/स्पेशल) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला है।

Share:

  • विवादों में घिरे नीतीश....कार्यक्रम में महिला का हिजाब हटाने का आरोप, RJD-कांग्रेस ने उठाए सवाल

    Tue Dec 16 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar ) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान एक महिला चिकित्सक (Female Doctor) के चेहरे से कपड़ा हटाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस (Rashtriya Janata Dal and Congress) ने उन पर गंभीर सवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved