
इंदौर. शहर (Indore) में अवैध मादक पदार्थों (illegal narcotics) की तस्करी (Smuggling) एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा मुखबिर सूचना व विवेचना के आधार पर चिन्हित कर एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जो कि मादक पदार्थ अन्य जिलों से खरीद कर इंदौर शहर में सप्लायरों को उपलब्ध करवाता था प्रकरण में पूर्व में आरोपी नितेश मेहरा से 21. 68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद की गई थी जिसकी अगली कड़ी में पूछताछ करते आरोपी राकेश पटेल की जानकारी मिली जो की घटना दिनांक से फरार था जिसकी सूचना मिलने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 79/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved