
इंदौर. शहर (Indore) में अवैध गतिविधियों (Illegal activities) में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच (Crime Branch) टीम के द्वारा लगातार इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

आरोपीयों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अधिक लाभ अर्जित करने की मंशा से कम दाम पर नकली नोट खरीद कर शहर में खपाने की फिराक में थे। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 0213/2025 धारा 179 और 180 BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved