img-fluid

IPL 2026 ऑक्शन: आज कितनों की चमकेगी किस्मत…. जानिए कितना है पर्स?

December 16, 2025

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का फैंस को बेसब्री से इतंजार है। आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) का मंगलवार को यूएई के अबू धाबी में आयोजन होगा। नीलामी में 369 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 240 के करीब भारतीय और 110 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी क्योंकि 10 टीमों में इतने ही स्लॉट खाली हैं। अधिकतम 31 विदेशी खिलाड़ी ही बिकेंगे। 280 से ज्यादा खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे। हर आईपीएल टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिसमें विदेशी की संख्या 8 से ज्यादा नहीं हो सकती। सभी टीमों के पास मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि है।


केकेआर के पास सबसे ज्यादा पैसे
ऑक्शन में सर्वाधिक बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है। इस ब्रैकेट में 40 खिलाड़ी हैं। 19वें सीजन के ऑक्शन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पास सबसे बड़ा पर्स है। तीन बार की चैंपियन के पास 64.30 करोड़ रुपये हैं, जो मिनी ऑक्शन में अब तक का सबसे बड़ा पर्स है। केकेआर को 13 स्लॉट भरने हैं। पांच बार खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पास भी तगड़ा बजट (43.40 करोड़ रुपये) है। वहीं, मुंबई इंडियंस (एमआई) के पर्स में सबसे कम रकम है। पांच ट्रॉफी जीतने वाली एमआई नीलामी में 2.75 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी। उसे पांच स्लॉट भरने हैं। एमआई का फोकस अनकैप्ड प्लेयर्स (जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला) पर रहेगा।

आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होगा। आप आईपीएल 2026 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। भारत में टीवी पर मिनी ऑक्शन का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा।

आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए टीमों का पर्स और खाली स्लॉट
– कोलकाता नाइट राइडर्स: 64.30 करोड़ रुपये, 13 (6 विदेशी)
– चेन्नई सुपर किंग्स: 43.40 करोड़ रुपये, 9 (4 विदेशी)
– सनराइजर्स हैदराबाद: 25.50 करोड़ रुपये, 10 (2 विदेशी)
– लखनऊ सुपर जायंट्स: 22.95 करोड़ रुपये, 6 (4 विदेशी)
– दिल्ली कैपिटल्स: 21.80 करोड़ रुपये, 8 (5 विदेशी)
– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 16.40 करोड़ रुपये, 8 (2 विदेशी)
– राजस्थान रॉयल्स: 16.05 करोड़ रुपये, 9 (1 विदेशी)
– गुजरात टाइटंस: 12.90 करोड़ रुपये, 5 (4 विदेशी)
– पंजाब किंग्स: 11.50 करोड़ रुपये, 4 (2 विदेशी)
– मुंबई इंडियंस: 2.75 करोड़ रुपये, 5 (1 विदेशी)

कैमरन ग्रीन को मिल सकती है बड़ी डील
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को ऑक्शन में बड़ी डील मिल सकती है। आईपीएल में ग्रीन ने प्रभावित किया है। उन्होंने 29 मैच में 704 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए हैं। ग्रीन के अलावा भारतीय टीम से बाहर चल रहे वेंकटेश अय्यर और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर तगड़ी बोली लग सकती है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए हमेशा से बड़ी बोलियां लगती रही हैं। छोटी नीलामी हमेशा बड़ी नीलामी से अधिक दिलचस्प होती है क्योंकि फ्रेंचाइजी खास पसंद के साथ आती हैं और अलग-अलग कौशल वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं।

Share:

  • वामपंथी नेता के बिगड़े बोल, बोले-महिलाएं पति के साथ सोने के लिए होती हैं...

    Tue Dec 16 , 2025
    केरल। केरल में CPI(M) के एक नेता ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है। CPI(M) के सैदाली मजीद ने हाल ही में केरल नगर निकाय चुनावों में जीत हासिल की है और उन्होंने यह आपत्तिजनक टिप्पणी अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान की। जानकारी के मुताबिक वामपंथी नेता ने मुस्लिम लीग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved