img-fluid

मिड-डे मील : कर्नाटक में बच्‍चों ने ही दाल-चावल की प्‍लेट से निकाल कर दिखाए कीड़े

December 16, 2025

नई दिल्‍ली। कर्नाटक (Karnataka) के एक सरकारी प्राइमरी स्‍कूल में जब बच्‍चों की थाली में मिड-डे मील परोसा गया, तो वे सहम गए. मिड-डे मील में मिले दाल-चावल में कीड़े रेंग रहे थे. ये कीड़े किसी एक बच्‍चे की थाली में नहीं, बल्कि सभी बच्‍चों के खाने में थे. टीचर्स ने जब देखा, तो पता चला कि पूरे मिड-डे मील में चावल के साथ कीड़े थे. मिड-डे मील की इतनी खराब क्‍वालिटी को लेकर छात्रों के माता-पिता बेहद नाराज हैं. मामले में जांच के आदेश दे दिये गए हैं.



मिड-डे मील में कीड़े
स्‍कूल के मिड-डे मील में कीड़े मिलने की घटना कर्नाटक के कोप्पल जिले की है. कोप्पल के बिसारल्ली गांव के एक सरकारी स्कूल में स्कूल स्टाफ को दोपहर के भोजन के लिए रखे गए चावल में कीड़े मिले. इससे पहले कुश्तगी तालुक के मुड्डेनाहल्ली गांव के एक सरकारी स्कूल में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जो एक चिंताजनक घटना है. वहीं, छात्रों के लिए संभावित स्वास्थ्य जोखिम की ओर इशारा करती है.

कहां से आता है दाल-चावल?

स्‍कूल के खाने में कीड़े का मुद्दा बढ़ते देख मिड-डे मील से जुड़े अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिलाया. अधिकारियों का कहना है कि चावल जिले के विभिन्न गोदामों से आता है, जबकि दाल, तेल और अन्य सामग्री एजेंसियों द्वारा ली जाती है. ऐसा हो सकता है कि निजी ठेकेदारों ने खराब गुणवत्ता वाले चावल और दाल की आपूर्ति की होगी. हम इस मामले की जांच करेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, स्‍कूल के लिए मिड-डे मील बनाने वाले कॉन्‍ट्रैक्‍टर ने कहा, ‘हम सफाई का पूरा ध्‍यान रखते हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होगा. मैंने एक बैठक में अधिकारियों से इस बारे में बात भी की है.’ हालांकि, उन्‍होंने माना कि खाने में एक-दो कीड़े आ सकते हैं.

Share:

  • पड़ोसी देश नेपाल में भी चलेंगे भारत के 200 और 500 रुपये के नोट... लंबे समय से लगा वैन हटा

    Tue Dec 16 , 2025
    काठमांडू। भारत और नेपाल (India and Nepal) के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने वाली एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। नेपाली कैबिनेट (Nepali Cabinet) ने सोमवार को हुई बैठक में 200 रुपये और 500 रुपये के भारतीय नोटों (Indian Notes 200-500 Rupees) पर लगे लंबे समय के प्रतिबंध को हटाने का फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved