
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) लगातार अपनी अंडरवॉटर क्षमताओं (Underwater Capabilities) को और मजबूत कर रही है. DSC A20 देश का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (Diving Support Craft), 16 दिसंबर 2025 को कोच्चि नेवल बेस से औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल हो गया है. जिसके बाद एक और क्षेत्र में भारतीय नौसेना चीन और दूसरे देशों की नौसेनाओं के सामने अपनी ही तकनीक से मुकाबले करने में सक्षम हो गई है.
DSC A20 को आधुनिक अंडरवॉटर मिशनों के लिए तैयार किया गया है. इसमें एडवांस डाइविंग सिस्टम लगे हैं, जो नौसैनिक गोताखोरों को सैचुरेशन डाइविंग, हाइपरबेरिक ट्रीटमेंट, और गहरे समुद्र में मरम्मत व बचाव अभियानों में मदद करेंगे. इससे तटीय और समुद्री क्षेत्रों में ऑपरेशनल तैयारियां और मजबूत होंगी. साथ ही दुश्मन को भनक लगे बिना ही उसपर अचानक कार्रवाई की जा सकेगी.
DSC A20, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत बनने वाले पांच डाइविंग स्पोर्ट क्राफ्ट्स की श्रृंखला का पहला जहाज है. यह पोत विवादित और चुनौतीपूर्ण समुद्री इलाकों में बिना विदेशी निर्भरता के सल्वेज, मरम्मत और विशेष अंडरवॉटर मिशनों को अंजाम देने में सक्षम होगा. DSC A20 का कमीशनिंग भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा और अंडरवॉटर युद्धक क्षमता को एक नई मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved