img-fluid

मणिपुर में गोलाबारी के बाद फिर बढ़ा तनाव, अतिरिक्त सुरक्षा बल किए गए तैनात

December 17, 2025

इम्फाल। मणिपुर (Manipur) के बिष्णुपुर जिले (Bishnupur district) के बाहरी इलाकों में मंगलवार रात गोलीबारी के बाद राज्य में एक बार फिर तनाव (Tensions Increased) बढ़ गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चूड़ाचांदपुर जिले (Churachandpur District) की सीमा से लगे तोरबंग और फौगाकचाओ इखाई इलाकों के पास कई बार गोलीबारी की गई।


मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम गोलीबारी के कारण और उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ पहाड़ी इलाकों के पास हुई ताजा गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

इस बीच जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में सरकार बनाने कयावद जारी है। इस दिशा में बीजेपी नेतृत्व ने राज्य के बीजेपी विधायकों के साथ कई दौर की बातचीत की है। इससे पहले 3 मई, 2023 को हिंसा भड़कने के बाद पहली बार कुकी समुदाय और मैतेई समुदाय के बीजेपी विधायक पार्टी नेतृत्व के साथ चर्चा में एक साथ बैठे। बैठक में कुल 34 बीजेपी विधायकों ने हिस्सा लिया, जिनमें मणिपुर विधानसभा के स्पीकर सत्यब्रत और पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह भी शामिल थे।

Share:

  • जब 5 फीट की मेलोनी के सामने खड़े हुए 6 के मोजांबिक के राष्ट्रपति, यूजर्स बोले-"मेलोनी की ...

    Wed Dec 17 , 2025
    नई दिल्ली। रोम में पिछले हफ्ते एक राजनयिक मुलाकात (Diplomatic meeting) हुई, लेकिन दो नेताओं के बीच का जबरदस्त कद का फर्क चर्चा का विषय बन गया। दरअसल इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने मोजांबिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो का स्वागत किया। जैसे ही मेलोनी आगे बढ़ीं और हाथ मिलाने के लिए ऊपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved