img-fluid

एमवाय की नई बिल्डिंग में 86 पेड़ बाधक

December 17, 2025

  • कितने कटेंगे कितने हटेंगे अभी तक यह ही तय नहीं

इन्दौर। बढ़ती आबादी के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या और पुराने एमवाय हॉस्पिटल के विकल्प के चलते बनने वाले न्यू एमवाय हास्पिटल का काम शुरू करने के लिए भूमि पूजन हो चुका है मगर जिस जमीन पर नई बिल्डिंग बनाई जाना है, वहां पर वर्षों से खड़े पेड़ बाधा बन रहे हैं। मगर इनमे से कितने कटेंगे , कितने हटेंगे और इसके बदले कहां कितने पेड़ लगाए जाएंगे, यह अभी तक तय नहीं हुआ है।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार न्यू एमवाय हॉस्पिटल लगभग 8 एकड़ जमीन पर बनना है । इस जमीन पर कई प्रजातियों के सालों पुराने लगभग 119 पेड़ हैं, जिसमें से 86 पेड़ों को हटाना सुनिश्चित है । इस मामले में 2 माह पहले कहा गया था कि इस संबंध में नगर निगम को जानकारी दे दी गई। अब यह नगर निगम को देखना है कि इसमें से कितने पेड़ कटेंगे और कितने विस्थापित किए जा सकेंगे।


मगर अभीतक नगर निगम की तरफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। निगम कह रहा है कि पहले पेड़ों की जियो टैगिंग कराओ। इस मामले में जब सहायक उद्यान अधिकारी तेजप्रताप यादव से बात की तो उन्होंने स्पष्ट कहा हमने जियो टैगिंग संबंधित कोई बात नहीं की। हमने उनसे यह कहा है जो भी एजेंसी न्यू एमवाय हॉस्पिटल की बिल्डिंग बना रही है , जिस इंजीनियर के पास यह साइट है, वह बाधक बन रहे पेड़ों की प्रजाति के नाम, और उनके फोटो के अलावा पेड़ों की नम्बरिंग करके दे दे कि किस नम्बर का पेड़ किस प्रजाति का है, जिससे हम नंबरिंग की गई सूची के हिसाब से सर्वे करवा कर यह पता लगा सके कि कितने पेड़ काटने हैं और कितने पेड़ ट्रांसप्लांट किए जा सकते है। नगर निगम को अभ तक एमवाय अथवा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोई सूची मतलब जानकारी नहीं दी है। जैसे ही वह हमें सूची देंगे, हम सर्वे करवाकर पेड़ों की बाधा दूर करने का काम शुरू कर देंगे। अब देखना यह है कि आखिर कब पेड़ हटेंगे, कब काम शुरू होगा। इस कछुआ चाल के चलते क्या तय की गई समय सीमा में इंदौर को न्यू हास्पिटल मिल पाएगा।

Share:

  • 110 करोड़ का बस टर्मिनल पड़ा प्राधिकरण के गले

    Wed Dec 17 , 2025
    संचालन-संधारण के लिए अभी तक कोई ठेकेदार नहीं मिला, अब नियम शर्तों में कुछ संशोधन करेंगे पांचवीं बार बुलाएंगे टेंडर   इंदौर। प्राधिकरण ने जोर-शोर से एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक और विशाल आईएसबीटी यानी इंटर स्टेट बस टर्मिनल तो बना लिया, मगर उसका संचालन-संधारण करने वाला ठेकेदार नहीं मिल रहा है और बीते 6 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved