img-fluid

13 महीने में 6 अफ्रीकी देशों का दौरा… PM मोदी ने संबंधों में फूंकी नई जान

December 17, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अफ्रीकी देश इथियोपिया (Ethiopia) के दौरे पर हैं. बतौर पीएम वह पहली बार इथियोपिया पहुंचे हैं. पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अफ्रीका संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाया है. पिछले 1 साल में पीएम मोदी ने अपनी यात्राओं के जरिए अफ्रीका के साथ इस जुड़ाव को तेज किया है. इन यात्राओं ने पूरे अफ्रीका में डिप्लोमैटिक और डेवलपमेंटल संबंधों को नई जान दी है. इन यात्राओं में शामिल हैं.

इथियोपिया जाने से पहले पीएम मोदी इसी साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए थे. वहीं, जुलाई, 2025 में वह घाना गए थे. घाना जाने से पहले उन्होंने नामीबिया की यात्रा की थी. मार्च, 2025 में पीएम मोदी ने मॉरिशस की यात्रा की थी. इससे पहले नवंबर, 2024 में वह नाइजीरिया गए थे.


इथियोपिया की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने जोर दिया कि भारत और इथियोपिया के बीच हज़ारों सालों से संपर्क, बातचीत और लेन-देन रहा है और भाषा और परंपराओं से समृद्ध ये दोनों देश ग्लोबल साउथ के सह-यात्री और साझेदार हैं. अदीस अबाबा में इथियोपिया के नेशनल पैलेस में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार इथियोपिया आकर उन्होंने बहुत खुशी हो रही है.

नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने जोहान्सबर्ग में G20 समिट के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ एक बैठक की और द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की. खासकर व्यापार, संस्कृति, निवेश के संबंधों को बढ़ावा देने और टेक्नोलॉजी, स्किलिंग, AI, महत्वपूर्ण खनिजों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर बात की.

Share:

  • AgriIQ और बिहार: जटिल कृषि को समझदारी भरी कार्रवाई में बदलना

    Wed Dec 17 , 2025
    नई दिल्ली। सोचिए, अगर बिहार (Bihar) की खेती (Farming) अपने आप सोच पाती, समय रहते खतरे पहचान पाती, किसानों (farmers) को सलाह दे पाती और अपनी स्थिति बता पाती, तो नतीजे कितने बेहतर होते? इसी सोच से बना है AgriIQ, जो डेक्सियन इंडिया (Dexian India) का खेती के लिए बनाया गया एक समझदार निर्णय प्रणाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved