
अदीस अबाबा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इथियोपिया में ‘वंदे मातरम’ गीत सुनकर (To hear the song ‘Vande Mataram’ in Ethiopia) प्रफुल्लित हुए (Was Delighted) ।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय इथियोपियाई दौरे का दूसरा दिन है। इथियोपिया में पीएम मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजा गया। मंगलवार को आयोजित डिनर पार्टी में पीएम मोदी का स्वागत वंदे मातरम गीत गाकर किया गया। डिनर के दौरान, इथियोपियाई संगीतकारों ने वंदे मातरम गाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री इस गीत का भरपूर आनंद ले रहे हैं। देखते ही देखते वह अपने दोनों हाथ उठाकर ताली बजाते हैं और कलाकारों की सराहना करते हैं। बता दें, भारत में वंदे मातरम के राष्ट्रीय गीत के बनने के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में इस गीत का पीएम मोदी के स्वागत में गाया जाना और भी खास हो गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस पल का एक वीडियो शेयर करते हुए, पीएम मोदी ने लिखा, “कल प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा होस्ट किए गए बैंक्वेट डिनर में, इथियोपियाई संगीतकारों ने वंदे मातरम का एक शानदार गाना गाया। यह बहुत ही भावुक करने वाला पल था, वह भी ऐसे समय में जब हम वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को इथियोपिया पहुंचे। यह दौरा प्रधानमंत्री अबी अहमद के आमंत्रण पर हुआ, जो भारत-इथियोपिया रिश्तों की बढ़ती रणनीतिक और कूटनीतिक अहमियत को दिखाता है। प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने के तुरंत बाद दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर ही छोटी सी अनौपचारिक बातचीत करते देखा गया। पीएम मोदी ने इसके लिए इथियोपिया की सरकार और वहां की जनता का आभार भी जताया है। इसके साथ ही उन्होंने अदीस अबाबा में अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली द्वारा आयोजित एक डिनर पार्टी का एक दिल को छू लेने वाला पल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया।
इस पल को ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर, प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ एक पारंपरिक कॉफी सेरेमनी में हिस्सा लिया। यह सेरेमनी इथियोपिया की धनी विरासत को खूबसूरती से दिखाती है।” इसके बाद प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद प्रधानमंत्री मोदी को एयरपोर्ट से होटल तक ले गए। सूत्रों ने बताया कि ड्राइव के दौरान, उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क दिखाने की भी खास पहल की, हालांकि यह औपचारिक तौर पर यात्रा का हिस्सा नहीं था।
इथियोपिया में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का अदीस अबाबा के होटल पहुंचने पर गर्मजोशी और जोश के साथ स्वागत किया। इस दौरान भारतीय पीएम ने प्रवासी भारतीयों से बातचीत की। पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे प्रवासी भारतीयों ने भारतीय झंडे लहराए, “मोदी मोदी” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए, और प्रधानमंत्री को फूल भी दिए। प्रधानमंत्री मोदी और पीएम अबी अहमद अली ने बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे और वहां एकत्रित लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इसके बाद कलाकारों के एक समूह ने होटल में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए बॉलीवुड फिल्म ‘वीर जारा’ का हिंदी गाना ‘धरती सुनहरा अंबर नीला’ गाया। पीएम मोदी इस दौरान भरपूर आनंद लेते नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved