
डेस्क। नए साल पर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट (Electronics Products) खरीदने पर महंगाई (Dearness) का झटका लगने वाला है। खास तौर पर स्मार्टफोन (Smart Phone) और स्मार्ट टीवी (TV) की कीमत (Price) में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। हाल ही में सरकार ने GST की दरें घटाकर लोगों को इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की कीमत में राहत दी थी। जहां लोग स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी की कीमत में कटौती के कयास लगा रहे थे, वहीं अगले साल से लोगों की जेबें ढ़ीली होने वाली है।
रिसर्च फर्म काउंटरप्वॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन की एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) की कीमत में 2026 तक 6.9% तक का इजाफा होने वाला है। यह पहले लगाए गए अनुमान के लगभग दोगुना है। हालांकि, स्मार्टफोन की कीमत में ये इजाफा टैक्स की वजह से नहीं होगा। बल्कि यह सप्लाई चेन की वजह से होने वाला है। इन दिनों स्मार्टफोन में यूज होने वाले क्रिटिकल कंपोनेंट्स जैसे कि रैम और मेमोरी कार्ड की कमी है, जिसकी वजह से इनकी कीमत में इजाफा हुआ है। ऐस में स्मार्टफोन कंपनियों के एंड प्रोडक्ट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved