
अदीस अबाबा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र (Joint Session of the Ethiopian Parliament) को संबोधित किया (Addressed) ।
पीएम मोदी ने जब इथियोपियाई संसद को संबोधित किया तो उनका स्वागत सांसदों ने ताली बजाते हुए गर्मजोशी से किया। इस दौरान, प्रधानमंत्री ने इथियोपियाई संसद के स्पीकर और देश के कई सीनियर नेताओं के साथ बातचीत भी की। संसद में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। शेरों की धरती इथियोपिया में होना बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे घर जैसा महसूस हो रहा है, क्योंकि मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों का घर है।”
उन्होंने कहा, “मैं देश के दिल में, लोकतंत्र के इस मंदिर में, पुरानी समझ और मॉडर्न उम्मीदों के साथ आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आपकी संसद, आपके लोगों और आपकी लोकतांत्रिक यात्रा के लिए गहरे सम्मान के साथ आपके पास आया हूं। भारत के 1.4 बिलियन लोगों की ओर से, मैं दोस्ती, सद्भावना और भाईचारे की शुभकामनाएं लाया हूं।” इथियोपिया से मिले सर्वोच्च सम्मान को लेकर उन्होंने कहा, “मैं भारत के लोगों की ओर से हाथ जोड़कर, विनम्रता से यह सम्मान स्वीकार करता हूं।”
उन्होंने कहा कि इथियोपिया इंसानी इतिहास की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है। यहां, इतिहास पहाड़ों, घाटियों और इथियोपिया के लोगों के दिलों में जिंदा है।
पीएम मोदी ने कहा, “आज, इथियोपिया इसलिए ऊंचा खड़ा है, क्योंकि इसकी जड़ें गहरी हैं। इथियोपिया में खड़े होने का मतलब है वहां खड़ा होना, जहां अतीत का सम्मान किया जाता है, वर्तमान मकसद से भरा है, और भविष्य का खुले दिल से स्वागत किया जाता है। पुराने और नए का मेल, पुरानी समझ और आधुनिक सभ्यता के बीच संतुलन, यही इथियोपिया की असली ताकत है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इथियोपियाई समकक्ष, अबी अहमद अली को एआई इम्पैक्ट समिट और ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। विदेश मंत्रालय की ओर से साझा जानकारी के अनुसार एआई इम्पैक्ट समिट और ब्रिक्स की अध्यक्षता भारत 2026 में करने वाला है। प्रधानमंत्री के इथियोपिया दौरे के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए, विदेश मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव सुधाकर दलेला ने कहा कि भारत 1 जनवरी, 2026 से एक साल के लिए ब्रिक्स समूह की अध्यक्षता करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved