
– इन्दौर से एयर कार्गो के लिए केन्द्र सरकार की योजना के साथ-साथ मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं
इन्दौर। इन्दौर और आसपास के गांवों के किसान अगर फल-सब्जी का एक्सपोर्ट करते हैं तो केन्द्र सरकार की योजना के तहत उन्हें केवल आधा किराया ही देना पड़ेगा। यही नहीं, जिस एयरपोर्ट से ये एक्सपोर्ट होगा वहां तक वाहन का किराया भी आधा लगेगा।
कल रेसीडेंसी कोठी में एयरपोर्ट कार्गो के असिस्टेंट जनरल मैनेजर आरसीएस डबास के साथ शहर के औद्योगिक संगठनों एवं बड़े उत्पादकों के साथ एक बैठक रखी गई थी। बैठक में सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे। उत्पादकों ने एयरपोर्ट से कार्गो के एक्सपोर्ट को लेकर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी और बताया कि कई एयरलाइंस यहां से कार्गो सुविधा शुरू करना चाह रही हैं। लालवानी ने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार ने कृषि उड़ान योजना के तहत फल और सब्जी उगाने वाले किसानों को अपना माल एक्सपोर्ट करने के लिए कई तरह की सुविधा दी है। जहां वे अपना माल भेजेंगे उसका हवाई कार्गो किराया आधा लगेगा। साथ ही एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए जिस वाहन का उपयोग करेंगे उसका किराया भी आधा लगेगा। वहीं एयरपोर्ट पर भी कोल्ड स्टोरेज बन गया है, जहां फार्मा कंपनी भी अपना माल स्टोरेज कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved