
इंदौर। जिले में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों के विरुद्ध कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज राऊ क्षेत्र के प्रशासनिक अमले ने दो स्थानों पर प्रभावी कार्रवाई की है। पटाखों का अवैध रूप से विक्रय किए जाने पर एक पटाखा विक्रय संस्थान को सील किया गया है। साथ ही एक अन्य कार्रवाई में सुरक्षा संबंधी अनियमितताएं पाए जाने पर ग्रो वेल फीड प्रोडक्शन यूनिट को भी सील कर दिया गया है।
राऊ क्षेत्र के एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान अवैध रूप से पटाखों का विक्रय करते पाए जाने पर चांद सितारा पटाखा हाउस के विरुद्ध कार्रवाई की गई और प्रतिष्ठान को सील किया गया। इसी तरह एक अन्य निरीक्षण की कार्रवाई में ग्रो वेल फीड प्रोडक्शन यूनिट में आवश्यक अनुमति एवं निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया जाना पाया गया, जिस पर प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए यूनिट को सील किया गया।
इसके साथ ही कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा है कि जनसुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं शासकीय नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। कलेक्टर वर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रशासन की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved