img-fluid

पहली समीक्षा बैठक में नए शिक्षा मंत्री के तेवर देख अधिकारी हैरत में पड़े

July 19, 2020


कांग्रेस सरकार के समय बनी नई स्थानांतरण नीति की नए सिरे से समीक्षा होगी
इन्दौर। प्रदेश के नए शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री के तेवर देखकर विभाग के अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस की 15 माह चली सरकार के दौरान बनी स्थानांतरण नीति की फिर से समीक्षा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय जयश्री कियावत, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र लोकेशकुमार जाटव और शिक्षा विभाग के सचिव केके द्विवेदी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकार के दौरान बनाई गई स्थानांतरण नीति की नए सिरे से समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो नई स्थानांतरण नीति भी बनाई जाएगी। इसके अलावा शिक्षकों को समय पर वेतन मिले और विभाग में शिक्षकों के चयन एवं पात्रता के बाद जिला परियोजना समन्वयकों और विकासखंड स्रोत समन्वयकों की नए सिरे से पदस्थापना भी की जाएगी। वर्तमान में उक्त दोनों पदों पर नियुक्तियों पर रोक लगी है। वेतन को लेकर ट्रेजरी कोड आवंटन के कारण कई शिक्षकों का वेतन दो माह से अटका हुआ है। यह कार्य भी तत्काल पूरा करने को कहा है। शिक्षकों को हर माह की 10 तारीख से पहले उनके बैंक खातों में वेतन डल जाए, ऐसी व्यवस्था करने का आदेश उन्होंने दिया। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर भी कई निर्देश दिए। बैठक में नए शिक्षा मंत्री के तेवर बताए जाते हैं कि काफी तीखे थे, जिसे देखकर विभाग के अधिकारी भी कई बार हैरान हो गए।

Share:

  • फिर भी कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी, मैनेजर भी जेल में

    Sun Jul 19 , 2020
    गबन के मामले में मैनेजर ने खुद को बताया एजेंट इन्दौर। सेवा सहकारी संस्था में गबन में फंसे असिस्टेंट मैनेजर ने खुद को एजेंट बताकर जमानत मांगी तो सेशन कोर्ट ने केस डायरी देखने के बाद उसे जमानत देने से इंकार करते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी। सूत्रों के अनुसार ग्राम पलासिया स्थित सेवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved