
डेस्क। हैदराबाद में प्रभास (Prabhas) की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Sab) के प्रमोशनल इवेंट के दौरान ऐसा वाकया सामने आया, जिसने एक बार फिर से सेलेब्रिटीज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सॉन्ग लॉन्च जैसे भव्य कार्यक्रम के बाद जब अभिनेत्री निधि अग्रवाल (Actress Nidhi Agrawal) वेन्यू से बाहर निकल रही थीं, तभी हालात अचानक बेकाबू हो गए। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज के मुताबिक, इवेंट खत्म होते ही लोग निधि अग्रवाल के बेहद करीब आ गए। कोई सेल्फी लेना चाहता था तो कोई वीडियो बनाने में जुटा था। इसी बीच भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि अभिनेत्री को अपनी कार तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चारों तरफ से घिरी निधि के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी। आखिरकार सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बनाकर उन्हें किसी तरह कार तक पहुंचाया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अभिनेत्री की गाड़ी आगे बढ़ नहीं पा रही थी और लोग उनके बेहद करीब पहुंच गए थे। जैसे ही निधि कार में बैठीं, उनके चेहरे पर राहत के साथ-साथ असहजता भी साफ दिखाई दी। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
कई लोगों ने इसे फैन कल्चर की हद पार होना बताया है। यूजर्स का कहना है कि स्टार्स की लोकप्रियता का मतलब यह नहीं कि उनकी निजी सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया जाए। कुछ लोगों ने आयोजकों को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इतने बड़े सितारे के इवेंट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए थे। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि प्रशंसा और बदतमीजी के बीच की लाइन अब धुंधली होती जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved