
आज शाम के बाद होगी नोटिस भेजने की तैयारी, मृतक और स्थानांतरित के नोटिस लगभग बनकर तैयार
इंदौर। निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा एसआईआर (SIR) की तारीख दो बार बढ़ाए जाने से इंदौर (Indore) जिले के 75,467 मतदाताओं (voters) के नाम मतदाता सूची (Voter list) से कटने से बच गए। पहले चरण में 4 दिसंबर तक 5,26,685 मतदाताओं के नाम हटाने का अनुमान था। इसके बाद तारीख 11 दिसंबर तक बढ़ाई गई, जिसमें 44,565 मतदाता दोबारा सूची में जुड़ गए। इसके बाद आयोग ने सत्यापन की प्रक्रिया को 18 दिसंबर शाम तक बढ़ाया। 11 दिसंबर से आज तक चले विशेष वेरिफिकेशन अभियान में विभाग को 30,902 मतदाताओं का पता चल गया, जिससे अब इंदौर में नाम कटने वाले मतदाताओं की संख्या घटकर 4,51,218 रह गई है। अधिकारियों का अनुमान है कि आज शाम तक सैकड़ों और मतदाता सूची में दोबारा जुड़ सकते हैं।
इंदौर जिले की मतदाता सूची में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी सामने आई है। विशेष गहन पुनरीक्षण और घर-घर सत्यापन के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या 28 लाख 67 हजार 268 से घटकर सिर्फ 24 लाख 16 हजार रह गई है। यानी 4 लाख 51 हजार 218 मतदाता ऐसे हैं जिनका सत्यापन नहीं हो पाया और वे मतदाता सूची से बाहर होने की स्थिति में हैं। हालांकि बड़ी राहत की खबर यह है कि दो बार बढ़ी तारीखों ने 75467 मतदाताओं को इंदौर का नागरिक होने का अधिकार फिर से दिला दिया है। विभाग द्वारा आज सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 84.26प्रतिशत का वेरिफिकेसीन हो चुका है । रह गए 15.74 मतदाताओं का नाम मतदाता सुची से हटना तय है।
1 लाख 32 675 मतदाताओं को जारी होंगे नोटिस
इसमें 4.63 प्रतिशत मतदाता ऐसे है, जिनके फार्म तो भरकर आए, लेकिन 2003 की सूची से मैपिंग नहीं हो सकी। मैपिंग नहीं होने वाले एक लाख 32 हजार 662 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे और मतदाताओं को 11 तरह के दस्तावेज दिखाने होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नवजीवन विजय पंवार का कहना है कि जिले में मतदाताओं से फार्म प्राप्त करने का कार्य पूरा हो चुका है।जिन मतदाताओं के फार्म भरकर नहीं मिले थे, उनका दोबारा सत्यापन कराया गया है।
1.81 लाख मतदाता ट्रेस नहीं हुए
इंदौर जिले में 4.53 लाख मतदाताओं के फार्म प्राप्त नहीं हुए है। इसमें एक लाख 81 हजार 633 हजार मतदाता ऐसे हैं, जो ट्रेस ही नहीं हो पाए, वहीं एक लाख 97 हजार 758 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं। इसके अलावा 43468 मतदाता मृत पाए गए। 22554 मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अन्य जिले की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लिया।
अब यह प्रक्रिया होगी
18 दिसंबर तक फार्म भरे जाएंगे
23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन
22 जनवरी तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे
21 फरवरी तक फाइनल अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
इंदौर में मतदाताओं का ब्योरा
2867294 कुल मतदाता नवंबर 2025 की मतदाता सूची में
24,16,304 की पुष्टि हुई
43,468 मृतक
1,81,633 पते पर नहीं मिले
1,97,758 स्थाई रूप से स्थानांतरित
22,554 अन्य जिलों में इनरोल्ड
8577 फार्म लेने के बाद जमा नहीं किया
विधानसभा-वार अब शेष कटने वाले मतदाताओं की संख्या
विधानसभा कटने वाले मतदाता
203 देपालपुर 29,119
204 इंदौर-1 75,559
205 इंदौर-2 73,257
206 इंदौर-3 37,397
207 इंदौर-4 39,317
208 इंदौर-5 88,800
209 महू 27,802
210 राऊ 55,136
211 सांवेर 24,831
कुल 4,51,218
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved