img-fluid

स्विगी के बैग में कर रहा था शराब की तस्करी, गिरफ्तार

December 18, 2025

  • आबकारी विभाग ने स्विगी के डिलीवरी बॉय के पास से जब्त की 42 बॉटल शराब

इंदौर। ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप स्विगी के बैग में शराब की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आबकारी विभाग में कल जांच के दौरान स्विगी के एक डिलीवरी बॉय को स्विगी के बैग और एक अन्य झोले में शराब की 42 बोतल के साथ गिरफ्तार किया। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी द्वारा शहर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी और डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल ने बताया कि इसी अभियान के तहत कल उप निरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना पर टीम के साथ चंदन नगर से फूटी कोठी रोड पर घेराबंदी कर एक एक्टिवा वाहन को रोका। वाहन आरोपी राकेश बलवानी निवासी द्वारकापुरी चला रहा था।

वाहन पर पीछे स्विगी का बैग रखा था, जिसके कारण यह स्विगी का डिलीवरी बॉय लग रहा था। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की, पीछे सीट पर रखे स्विगी बैग और एक कपड़े के झोले से कुल 30 बोतल विदेशी शराब और 12 कैन बीयर बरामद की गई। जब्त शराब में ब्लेंडर प्राइड, 8 पीएम, बैगपाइपर, रॉयल चैलेंज सहित अन्य ब्रांड शामिल हैं। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शराब और वाहन की कीमत 1.30 लाख से ज्यादा बताई गई है।


फूड डिलीवरी की आड़ में देता था चकमा
सहायक आयुक्त तिवारी ने बताया कि आरोपी फूड डिलीवरी बैग के कारण शंका में नहीं आता था और चकमा देकर शराब की तस्करी करता था। टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि वह सच में स्विगी का डिलीवरी बॉय है या नहीं, या कहीं से स्विगी का बैग लाकर तस्करी के लिए उपयोग कर रहा था। इस मामले के बाद अब सभी जांच टीमों को यह भी निर्देश दिए हैं कि खासतौर पर रात के समय फूड डिलीवरी वाहनों की भी सघन जांच की जाए।

Share:

  • यह है इंदौर... घर से अच्छा रैनबसेरा

    Thu Dec 18 , 2025
    पीने के लिए आर-ओ का ठण्डा पानी और नहाने के लिए गर्म पानी इंदौर, सुनील नावरे। वैसे तो इंदौर नगर निगम के कोई भी काम बिना खामियों वाले नहीं होते हैं, लेकिन कभी कुछ काम इतने बेहतर होते हैं कि उनकी चर्चा होती है । यायावर लोगों से लेकर अन्य शहरों से आए गरीब तबके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved