
कोच्चि। एक अधिकारी ने बताया कि जेद्दा (Jeddah) से कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट (Flight) की गुरुवार को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपत लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि लैंडिंग गियर और टायर फेल होने की वजह से यह आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में 160 यात्री सवार थे।
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने एक बयान में कहा कि उसने जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 398 की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग में सफलतापूर्वक मदद की, जिसे लैंडिंग गियर और टायर फेल होने की तकनीकी खराबी के कारण कोच्चि डायवर्ट किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved